ad

Top 5 Commandments of Affiliate Marketing

Top 5 Commandments of Affiliate Marketing


नमस्कार दोस्तों आज इस आर्टिकल में आज हम आपको 5 टिप्स देने वाले हैं जिन के माध्यम से आप अपना एफिलिएट बिजनेस में सफल हो जाओगे एफिलिएट मार्केटिंग के ऊपर पहले ही मैंने बहुत सारी वीडियो बना दी हैं और बहुत सारे आर्टिकल भी आपको मिल जाएंगे लेकिन सबसे ज्यादा प्रश्न मुझे यही पूछा गया है कि हम एफिलिएट मार्केटिंग यूज़ तो करते हैं लेकिन हमारी सेल नहीं होती उस वजह से हमारी कमाई भी नहीं हो रही है तू यहां पर हम कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में आपसे डिस्कस करेंगे जिससे कि आप अपनी एफिलिएट सेल को बड़ा कर अपनी अर्निंग को भी बढ़ा सकें 




 Know Your Audience 


सबसे पहले आपको यह देखना है की जहां पर भी आप अपने एफिलिएट प्रोडक्ट ओं करो शेयर करते हो उस जगह पर ऑडियंस है बुक किस टाइप के प्रोडक्ट खरीदने में इंटरेस्टेड है क्योंकि अगर आप उनको बिना इंटरेस्ट वाले प्रोडक्ट के लिंक भेजोगे तो वह आपके एफिलिएट लिंक को इग्नोर करेंगे जिसकी वजह से आप की सील खराब होगी और आपकी कमाई भी नहीं होगी लेकिन अगर आप जान जाते हो कि आपके नेटवर्क को या आप जिनको अपने प्रोडक्ट शेयर कर रहे हो उनको क्या पसंद है वह किस टाइप के प्रोडक्ट खरीदने में इंटरेस्टेड हैं और आप उसी प्रकार के प्रोडक्टों के एफिलिएट लिंक उन लोगों के पास भेजोगे तो वह ज्यादा से ज्यादा खरीदारी करेंगे 

Be Helpful 


दूसरा स्टेप है कि आप जो भी एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट कर रहे हो वह लोगों के लिए हेल्पफुल होना चाहिए अगर आप ऐसे प्रोडक्ट ओं का प्रमोशन करोगे जिनकी लोगों को जरूरत ही नहीं है तो कोई भी व्यक्ति आपके एफिलिएट लिंक से खरीददारी नहीं करेगा तो यह सबसे जरूरी बात है कि आप हमेशा ऐसे एफिलिएट प्रोडक्ट को लोगों के साथ साझा किया करें जो उनके लिए उपयोगी हो जिससे कि उनके अंदर एक भरोसा जगह जिससे आगे आपको इस प्रोडक्ट उनके सामने रखोगे तो वहां आपके प्रोडक्ट को खरीदने में दिलचस्पी दिखाएंगे चलिए आगे बात करते हैं 

Be Trustworthy 


दोस्तों जैसा कि आप जानते होंगे की एफिलिएट मार्केटिंग में आप दूसरी कंपनियों के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हो जिसके बदले आपको कमीशन मिलता है आप ऐमेज़ॉन फिलिपकार्ड जैसी साइटों के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हो यहां पर एक बात सोचने वाली है कि जब यह प्रोडक्ट अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर मिल जाते हैं तो लोग आपके एफिलिएट लिंक से क्यों खरीदोगे तो यहां पर सबसे जरूरी बात यह है कि लोग आप पर भरोसा करते हैं कि आप उन्हें जिस भी प्रोडक्ट को यूज करने के बारे में बताओगे वह हकीकत में अच्छा प्रोडक्ट होगा क्योंकि आपने लोगों के अंदर अपना एक भरोसा बना कर रखा है जिससे लोग जैसा आप बोलते हो उन्हीं कदमों के ऊपर अपने पैर रखकर आगे बढ़ते चले जाते हैं 

Be Transparent about Affiliate Relationships 




जब भी आप किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट कर रहे हो तो आप अपने नेटवर्क को यह जरूर बता दें कि यह एफिलिएट लिंक है इससे लोगों के अंदर एक भरोसा उत्पन्न होता है कि आप उनके साथ यह बात तक शेयर कर रहे हो कि यह लिंक एफिलिएट लिंक है और एफिलिएट मार्केटिंग का सबसे बड़ा सक्सेस पॉइंट यही है कि आपका भरोसा लोगों के अंदर जम जाए तब उस चीज का फायदा उठा सकते हो हु इस बात का आपको हमेशा से ध्यान रखना है 

Try Different Programs 


अगला स्टेप है आपको डिफरेंट डिफरेंट एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना है डिफरेंट एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना है जिससे कि आपको डिफरेंट फ्रेंड प्रकार के प्रोडक्ट मिल सकें और जहां पर आप को ज्यादा कमीशन मिले उस प्रोडक्ट को आप सबसे पहले प्रमोट कर सकें तो आपको हमेशा एमाजोन फिलिपकार्ड स्नैपडील और भी बहुत सारी वेबसाइट के ई-कॉमर्स साइट के एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन कर लेने हैं जिससे कि आपके रनिंग अच्छी हो और आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं 

तो दोस्तों यह पांच टिप्स थी जिनको आप यूज करके एफिलिएट मार्केटिंग में सफल हो सकते हो अगर आपको यह आर्टिकल थोड़ा सा भी पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो आप सभी का यह आर्टिकल पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन 

TAG 

How do you become an affiliate marketer?

How much money can you make as an affiliate marketer?

Which affiliate program is the best?

What companies use affiliate marketing?

How do I become an Amazon affiliate marketer?

What is the best affiliate marketing program for beginners?

What is the best affiliate program?



Can you be an affiliate without a website?

Post a Comment

0Comments