ad

डिजिटल मीडिया न्यूज़ चैनल ट्रेनिंग प्रोग्राम | Digital media news channel training program

नमस्कार दोस्तों सबसे पहले आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद आप लोगों ने हमसे अपना डिजिटल मीडिया न्यूज़ चैनल का सेटअप कराया,  हमें आशा है कि हमारी टीम की तरफ से आपको डिजिटल मीडिया का जो सेटअप करके दिया गया होगा उससे आप पूरी तरह से संतुष्ट होंगे 

अभी हम आपको डिजिटल मीडिया न्यूज़ चैनल को चलाने की पूरी ट्रेनिंग प्रोवाइड करेंगे

1. सबसे पहले बात करते हैं माइक की, MIC आपको हमारी तरफ से दिया गया है MIC को आप किस तरीके से इस्तेमाल करोगे, माइक को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से ओपन कैमरा नाम की ऐप डाउनलोड करनी होगी और उसके बाद नीचे दी गई वीडियो को देखना होगा इस वीडियो में जैसे जैसे आपको बताया गया है वैसे वैसे आपको करना है तो आप आसानी से अपने माइक को मोबाइल से इस्तेमाल कर पाओगे



2. जैसा कि आपको पता होगा हमारी तरफ से आप लोगों को ब्लूटूथ माइक भी दिया जाता है अगर आपने हमसे ब्लूटूथ वाला माइक खरीदा है जो कि आपके मोबाइल के ब्लूटूथ से कनेक्ट होकर आपकी वीडियो रिकॉर्ड करता है तो आपको उसके लिए  प्ले स्टोर से Cinema FV-5 Lite एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आपको नीचे दी गई वीडियो देखनी होगी जिसमें हमने आपको बताया है कि किस तरीके से आप अपने ब्लूटूथ माइक से वीडियो रिकॉर्ड करोगे



3. जैसा कि आपको पता होगा बहुत सारे लोग हमसे अपने न्यूज़ चैनल के लिए वायरलेस माइक लेते हैं जिसके साथ रिसीवर आता है इस माइक की साउंड क्वालिटी सबसे बेहतर होती है इसीलिए लोग इस माइक को खरीदना पसंद करते हैं और इस माइक को इस्तेमाल करना भी बहुत ही ज्यादा आसान होता है अगर आपने हमसे वायरलेस माइक रिसीवर वाला खरीदा है तो आपको नीचे दी गई वीडियो को देखना होगा जिसमें हमने आपको बताया है कि आप लोग कैसे वायरलेस माइक को इस्तेमाल करोगे



4. यह बात तो रही न्यूज़ माइक के सेटअप की, अब जैसे ही आपका न्यूज़ माइक सेटअप होता है तो आप अपनी न्यूज़ कवर करना शुरू कर सकते हैं आप फील्ड में जाकर न्यूज़ कवर कर सकते हैं, आप घर पर रहकर न्यूज़ कवर कर सकते हैं, आप आसपास के मुद्दों पर जाकर खबर कवर कर सकते हैं, आप आम जनता से चर्चा कर सकते हैं और राजनैतिक मुद्दों पर भी बात कर सकते हैं इसके अलावा अवेयरनेस पर भी आप खबर एकत्रित कर सकते हैं खबरों में चल रही चीजों पर अपनी राय भी दे सकते हैं तो यह सब आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप किस तरह की खबर बनाना चाहते हो, कैसे खबर बनाना चाहते हो कहां जाकर खबर बनाना चाहते हो यह सारी चीजें आपके ऊपर डिपेंड करती हैं तो जैसी आप खबर कलेक्ट करके लाओगे उसके बाद बात आती है उस वीडियो को एडिट करने की, तो चलिए अब समझते हैं की वीडियो एडिट कैसे करेंगे वीडियो एडिट करने के लिए हम आपको  एडिटिंग एप्लीकेशन देंगे

तो अब बात करते हैं एडिटिंग की, तो एडिटिंग के लिए सबसे पहले आपको न्यूज़ एडिटिंग एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी तो आप डाउनलोड पर क्लिक करके न्यूज़ एडिटिंग एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिए अब भाई यह तो आपने एडिटिंग एप्लीकेशन डाउनलोड कर लिया लेकिन इस एप्लीकेशन को किस तरीके से यूज करेंगे, कैसे इसमें आप न्यूज़ कवर करेंगे और कैसे आप न्यूज़ को एडिट करेंगे उसमें कैसे वॉइसओवर देंगे उसकी बात करते हैं तो उसके लिए हम आपको एक वीडियो दे रहे हैं नीचे आप वीडियो को देखिए और उसके बाद आपको अच्छे से समझ में आ जाएगा कि कैसे न्यूज़ की वीडियो को आप एडिट कर सकते हैं


5. न्यूज़ वीडियो को एडिट करने के बाद अब बात आती है उस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करने की तो दोस्तों अपलोड करने का भी सही तरीका आप लोगों को मालूम होना चाहिए की वीडियो को किस तरीके से यूट्यूब पर अपलोड किया जाता है जिससे आपके वीडियो जल्दी से जल्दी वायरल हो और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आपकी वीडियो पहुंच सके
तो इसके लिए आपको हम एक वीडियो दे रहे हैं नीचे आपको वीडियो दिख रही होगी उस वीडियो को देखोगे तो उसमें हमने बताया हुआ है कि यूट्यूब पर किस तरीके से प्रॉपर वीडियो अपलोड की जाती है तो आप उस वीडियो को जरूर देखें


6. अब आपको यह तो समझ में आ गया होगा कि आप लोग किस तरीके से यूट्यूब पर अपनी वीडियो अपलोड कर सकते हैं तो अब हम आपको बताते हैं कि आप अपनी वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर किस तरीके से अपलोड करोगे तो नीचे में एक वीडियो दे रहा हूं आप उस वीडियो को देखकर फेसबुक पर अपनी वीडियो आसानी से अपलोड करना सीख सकते हैं



7. हम बात करते हैं कि आप लोग अपने न्यूज़ चैनल के लिए थंबनेल कैसे बना सकते हैं थंबनेल बनाने के लिए आपको पिक्सल्लब एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा तो आप डाउनलोड पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं उसके बाद इसे ओपन करके आपको थंबनेल कैसे बनानी है उसके लिए हम आपको नीचे एक वीडियो दे रहे हैं वह वीडियो आपको देखनी है



अगर एडिटिंग की बात करें तो आप पावरडायरेक्टर और काइन मास्टर एप्लीकेशन के माध्यम से भी अपनी वीडियोस एडिट कर सकती हैं इन दोनों एप्लीकेशन को भी आप डाउनलोड कर सकते हैं

8. यह बात तो रही वीडियो बनाने से लेकर एडिट कर के अपलोड करने तक की लेकिन अब बात करते हैं कि आप यूट्यूब पर जो वीडियो अपलोड करोगे तो उसका एनालिटिक्स कहां से देखोगे कैसे पता लगाओगे कि कितने लोग आपकी वीडियो को देख रहे  है कौन सी वीडियो आपकी वायरल हो रही है आपकी वीडियोस पर लोग क्या कमेंट कर रहे हैं तो उसके लिए आपको जरूरत होगी yt studio एप की तो चलिए अब समझते हैं कि इस ऐप को किस तरीके से इस्तेमाल करना है



9. अब आप यह तो समझ चुके होंगे की यूट्यूब पर आप वीडियो डाल रहे हो उसका पूरा डाटा अब कैसे देख सकते हैं तो आपके दिमाग में एक सवाल आ रहा होगा कि आप वीडियो तो फेसबुक पर भी डालते हो तो अगर हमें फेसबुक पर अपना डाटा देखना होगी की  हमारी वीडियो कौन देख रहा, कितने लोग  देख रहे हैं, कितने लोग कमेंट कर रहे हैं, कितने लोग शेयर कर रहे हैं, कौन सी वीडियो वायरल हो रही है तो वह हम कैसे पता लगा सकते हैं तो चलिए उसके बारे में भी बताते हैं तो उसके लिए एप्लीकेशन है क्रिएटर स्टूडियो तो डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके आप क्रिएटर स्टूडियो एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और उसे कैसे यूज करना है उसकी पूरी जानकारी अब मैं आपको देता हूं



10. तो अब तक आप बहुत कुछ समझ चुके होंगे इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में. अब जैसा कि आपको पता होगा यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके चैनल पर 4000 घंटे का वॉचिंग  टाइम होना जरूरी है और 1000 सब्सक्राइब होना जरूरी है जब आपके चैनल पर यह दोनों कंडीशन पूरी हो जाती हैं तो आप लोग अपने चैनल को मोनेटाइज कर सकते  हैं और आपके चैनल के माध्यम से आप लोग पैसा कमा सकते हैं तो अब हम आपको बताने वाले हैं कि आप लोग अपने यूट्यूब चैनल को किस तरीके से मोनेटाइज करेंगे तो नीचे में वीडियो दे रहा हूं उस वीडियो में हम कंपलीटली आपको गाइड करेंगे कि किस तरीके से आप लोग अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करोगे



11. अभी आपने यह तो देख लिया यूट्यूब चैनल कैसे मोनेटाइज किया जाता है और कैसे उससे कमाई की जाती है लेकिन अब हम आपको बताते हैं कि फेसबुक पेज कैसे मोनेटाइज किया जाता है और उस से कैसे कमाई की जाती है तो नीचे में एक वीडियो दे रहा हूं जिसमें कंप्लीट बताया गया है कि फेसबुक पेज को आप लोग कैसे मोनेटाइज कर सकते हैं कैसे उससे कमाई कर सकते  हैं तो उस वीडियो को कंप्लीट जरूर देखिए



12. तो दोस्तों अभी हम बात करते  हैं कि अगर आप सोशल मीडिया पर अपना एक डिजिटल न्यूज़ चैनल चलाते हो तो उससे आप लोग कितनी कमाई कर सकते हो या हम यह भी कह सकते हैं कि दूसरे लोग जो सोशल मीडिया पर अपना खुद का न्यूज़ चैनल चला रहे हैं वह कितनी कमाई कर रहे  हैं तो इसके लिए हमने एक वीडियो बनाई है उस वीडियो को आप देख सकते हैं नीचे आपको वीडियो दिख रही होगी उस वीडियो को प्ले करिए और देखिए कि कौई  व्यक्ति अपने न्यूज़ चैनल पर जो कि उसका सोशल मीडिया पर चल रहा है उससे कितना पैसा कमा रहा है



अगर आप लोग अपना सोशल मीडिया पर न्यूज़ चैनल शुरू करना चाहते हैं या आप लोग न्यूज़ से जुड़ा हुआ कोई भी सामान खरीदना चाहते हैं तो हमसे ले सकते हैं हमारे यहां पर सभी तरह के मीडिया माइक, प्रेस आईडी कार्ड, माइक आईडी, माइक फॉम, आपके चैनल के नाम से प्रिंट हुई टीशर्ट, गाड़ी पर लगाने के लिए स्टिकर, आदि उपलब्ध हैं खरीदने के लिए 9149131053/9084229365 पर संपर्क करें

तो दोस्तों इस ट्रेनिंग में आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई ट्रेनिंग से आप संतुष्ट होंगे

इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में कलेक्ट की गई जानकारी वीडियो फोटो यूट्यूब, फेसबुक, गूगल, सोशल मीडिया, अखबार, मेक जींस, ब्लॉग्स से ली गई है यह सभी जानकारी एजुकेशनल परपज से इस्तेमाल की जा रही हैं यदि किसी व्यक्ति विशेष या संस्था को कोई आपत्ति हो तो आप हमारे व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9084229365

Post a Comment

0Comments