ad

NEW CSC TELE LAW PLV SERVICE 2021 और PLV क्या है , सम्पूर्ण जानकरी

CSC Tele Law plv and vle Registration ,salary and work process: अगर आप एक csc vle है ! तो आप सभी के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है !कि अब सभी एक्टिव csc vle -csc Tele law scheme के भीतर काम कर सकते है! या जिनका किसी प्रकार से शोषण किया जा रहा है! वे इस सेवा के जरिये निशुल्क दिल्ली /राज्य स्तर पर बैठे ! वकील से बिना मोती रकम खर्च किये कानूनी सलाह ले सकते है !और सही सलाह पाकर अपनी समस्या का निवारण करवा सकते है!


CSC Tele Law Servisec क्या हैं- 

ग्रामीण क्षेत्र के गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए मुफ्त में कानूनी सहायता देने के लिए टेली लॉ(Tele Law) सर्विस योजना को शुरू किया गया था इस योजना के तहत कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग/mobile call के द्वारा जिस किसी व्यक्ति को क़ानूनी सलाह की जरूरत होती है वह दिल्ली में बैठे वकीलों से मुफ्त में कानूनी सहायता ले सकता है।

संचार व सूचना तकनीकी का इस्तेमाल करके ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालों को दिल्ली में बैठे वकीलों से ई संवाद जोकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कॉमन सर्विस सेंटर में उपस्थित वकीलों के एक पैनल के माध्यम से कानूनी सूचना व कानूनी सलाह टेली लॉ के तहत प्रदान करते हैं 



CSC Tele Law Plv क्या है 

भारत सरकार द्वारा हर  Common service Center पर न्याय विभाग कि तरफ से एक पुरुष या महिला की नियुक्ति की जाएगी जिसे CSC Tele Law Plv (paira Legal volnteer) के तौर पर जाना जायेगा ! जो संबधित पंचायत के गांवो में जाकर अथवा Common service Center पर बैठ कर उन लोगो की समस्या सुनेगे जिन्हें किसी भी रूप में क़ानूनी सहायता चाहिए | उसके बाद उनकी शिकायत को नजदीकी CSC VLE के Common service Center पर ले जाकर उसका रजिस्ट्रेशन CSC Tele Law पोर्टल में करवाएंगे ! शिकायत पंजीकरण के बाद न्याय विभाग द्ववारा नियुक्त बकील से कानूनी सलाह दिलाने के लिए सहयोग करंगे ! इसके अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारियों के सामने भी प्रार्थी की शिकायत आदि पंजीकृत करने में सहयोग कर सकते हैं ! CSC Tele Law Plv को सरकार की तरफ से हर माह एक निर्धारित मानदेय (Salary ) भी दिया जायेगा !

Tele Law PLV Salary 

मौजूदा समय में CSC VLE द्वारा पंजीकृत किये गए सभी PLV – Paira Legal Volunteer को CSC/ SALSA – सरकार की तरफ से हर माह 1500 रूपये का मासिक मानदेय दिया जायेगा! यदि PLV CSC की तरफ से नियुक्त किया गया है! तो उसका पेमेंट CSC Vle के Digipay Wallet में आयेगा! और यदि SALSA की तरफ से नियुक्त किया गया है! न्याय विभाग द्वारा डायरेक्ट PLV के खाते में भुगतान किया जाता है!

निशुल्क कानूनी सेवा लाभ लेने वाले के लिए आवश्यक दस्तावेज Documents required for availing free legal services

1. आधार कार्ड 

2. राशन कार्ड 

3. वोटर आईडी 

4. जाति प्रमाण पत्र 

5. विकलांगता पहचान पत्र 

6. जन्म प्रमाण पत्र

CSC Tele Law Servisec रजिस्ट्रेशन कैसे करे 

1.csc ला योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक इसके  आधिकारिक वेबसाइट पर जाए 

2. अब आप login पे क्लिक करे।

3. यहाँ क्लिक करते ही आपको user name और password भरना पड़ेगा 

4. अगर आप csc पर करवाते है तो आप को csc id से लॉगिन कर सकते है 

CSC की तरफ़ से Rs 5oo रुपए का payment प्राप्त कर सकते है!

आपको अपने CSC Center पर Tele Law Service का Banner Poster लगाने पर CSC की तरफ़ से 500 रुपए का भुगतान किया जाएगा ! तो आप सभी नीचे दिए गए लिंक से न्याय विभाग व CSC की तरफ़ से जारी किए गए CSC Tele Law Banner Poster को Download कर अपने सेंटर पर लगा सकते है! और उसकी फ़ोटो अपने Tele Law Portal पर अपलोड करने पर CSC की तरफ़ से Rs 5oo रुपए का payment प्राप्त कर सकते है!



Post a Comment

0Comments