हमारी जिंदगी एक यात्रा की तरह है और इस यात्रा में हमें कई बार परेशानियो का सामना करना पड़ता है. कई बार ऐसे मौके आते है जब लाइफ हमें ख़ुशी देती है तो कई बार यह जिंदगी हमें दुःख भरे दिन दिखाती है. यह समय कभी भी एक जैसा नहीं चलता. बल्कि हमें समय के हिसाब से खुद को बदलना पड़ता है.
- समय की कद्र
हमारे जीवन में समय का महत्व बहुत बड़ा है. एक बार जो समय निकल जाता है वह दोबारा लौटकर नहीं आता इसलिए एक सफल व्यक्ति अपने समय की पूरी कद्र करता है और अपने समय का पूरा फायदा उठाता है.
इसलिए आप भी अपने समय को बर्बाद ना करे बल्कि इसका उचित उपयोग करके अपनी लाइफ को बेहतर बनाये.
- कोई आपकी हेल्प के लिए नहीं आएगा
यह ज़िन्दगी आपकी है और इसे बेहतर सिर्फ और सिर्फ आप ही बना सकते हो. यह जिंदगी आपको मिली है तो इसे जीना भी आपको ही है. जब भी आप कभी अपनी लाइफ में प्रॉब्लम को फेस करते हो तब यह याद रखे की कोई भी आपकी हेल्प के लिए कही से आएगा नहीं बल्कि आपको खुद ही अपनी प्रोब्लम को दूर करना पड़ेगा.
आपके रिश्तेदार, दोस्त आपको सिर्फ सलाह दे सकते है या उस प्रॉब्लम से निकलने का रास्ता बता सकते है. लेकिन असल में प्रयास तो आपको ही करना पड़ेगा. और यह ख्याल तो पूरी तरह दिल से निकाल ही दे कि कोई आखिरी समय में आपकी मदद करने आ जाएगा
- हालात कभी नहीं बदलेंगे
कई बार लोग अपने काम में असफल हो जाते है और इस असफलता का सारा दोष अपने आसपास के माहौल और अपने हालातो को देने लग जाते है. अगर आप भी ऐसे लोगो में से है तो आपको अपना नजरिया बदलने की जरूरत है. अगर आप असफल हुए तो यह आपकी बुरी किस्मत नहीं है बल्कि आपको अपने हालातो को सही नजरिये से देखना चाहिए. कोई बच्चा अगर गरीब घर में पैदा हो गया तो वह अपने इस सच्चाई को अब बदल नहीं सकता लेकिन वह अपनी लाइफ में अपनी मेहनत और स्मार्ट वर्क करके जरुर बदल सकता है.
लेकिन हमें ऐसा इन्सान नहीं बनना चाहिए जो अपनी असफलता या किसी काम में असफल होने पर सारा दोष अपने हालातो को देता हो बल्कि हमें खुद में बदलाव लाना चाहिए, किस कमी से हम उस काम में असफल हुए उस चीज को सुधारना चाहिए तभी हम सही तरीके से लाइफ में आगे बढ़ पाएंगे.
- सफलता मिलने में हमेशा समय लगता है
सफलता कभी भी एक दम नहीं मिलती उसके लिए समय लगता है बस जरूरत है तो लागातार मेहनत की. आप हमेशा सफल लोगों की कामयाबी को देखते है लेकिन उस कामयाबी को पाने के लिए उन्होंने कितने सालों तक मेहनत की यह देखना हमेशा भूल जाते हैं इसलिए आगे बढ़ते रहो और मेहनत जारी रखो ।
धन्यवाद







0Comments