क्या आप बिजनेस मॉडल को एक उदाहरण के साथ समझा सकते हैं?
एक क्यों दो उदहारण के साथ समझा देते है
बहुत आसान है
बहुत से लोग आश्चर्य करते हैं कि वो इतना अमीर कैसे हुआ ?
असल में अमीर लोग जहाँ हैं वहां वो अपनी रणनीति के कारण पहुंचे है | किसी की सफलता का राज 95 %
उसकी रणनीति का ही कारण है |
अच्छी रणनीति बनाने और सकारात्मक व्यवहार अपनाने से आप भी अमीर बन सकते हैं और समृद्ध जीवन जी सकते हैं|
कोई एक व्यक्ति जो आपके देख़ते देख़ते अमीर हुआ है उसके लिए बहुत सारे लोग काम करते मिलेंगे चाहे वो मजदूर हों या नौकरी पर |
बिजनेस मॉडल-1-आप ने 1000 कम्बल 60 /- के हिसाब से थोक में ख़रीद लिए और 100 /- प्रति कम्बल
आप फेरी लगाकर कम्बल बेचते हो | शाम तक आपने बेचे 40 कम्बल तो आपकी बचत हुई
40 * 40 -1600 /-
हर रोज यही होगा कभी 35 तो कभी 45 कम्बल बिकेंगे क्यूंकि आपके पास काम करने के 12 घण्टे है |
दोस्तों यदि हमें दशा बदलनी है तो हमको दिशा बदलनी पड़ेगी
बिजनेस मॉडल 2-आपने एक मजदूर (जो 400/- के लिए प्रतिदिन हाड़तोड़ मेहनत करता है )को आपने
काम पर रखा और उसकी साईकिल पर 50-60 कम्बल रख कर फेरी के लिए भेज दिया |10/- प्रति कम्बल
उस मजदुर का कमीशन रख दिया ,60 /- कम्बल की लागत है ,यदि 100 /- का बेचते हैं तो 30 /- आपका
प्रॉफिट हुआ |
मजदूर ने शाम तक 40 कम्बल बेचे तो ,मजदूर को मिले 40*10=400/- मजदूर खुश
आपकी बचत हुई =40*30= 1200 /-
और ये मजदूर आपके ऊपर है कितने भी रख सकते हो
यदि 10 मजदूर रखते हो तो आपकी कमाई हुई 10 * 1200/-=12000/-
अपने क्या किया सुबह सुबह 1 या 2 घंटा काम किया है
आपका दिन शुभ हो ---और कोई सवाल हो तो टिप्पणी करें --धन्यवाद







0Comments