ad

महाशिवरात्रि शायरी | Shivratri Shayari in Hindi | Mahashivratri Status | Mahakal Shayari



शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया;
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया!
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें! 

विश पीने का आदि मेरा भोला है,
नागों की माला और बाघों का चोला है…
भूतों की बस्ती का पीछे टोला है,
मस्ती में डुबा डुबा वो मेरा भोला है…
हर हर महादेव…जय महाकाल.. . 



शिव की भक्ति से नूर मिलता है

सबके दिलों को सुकून मिलता है

जो भी लेता है दिल से भोले का नाम

उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है

जय भोलेनाथ

हैप्पी महाशिवरात्रि 

सारा जग है प्रभु तेरी शरण में,

सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में,

हम बनें भोले की चरणों की धूल,

आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल

Happy Shivratri 



भक्ति शिव की करें ताकि शिव शक्ति मिले,
शिवरात्रि के शुभ अवसर पर
आपके जीवन को एक नई अच्छी शुरूआत मिले.

भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता हैं,
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी आता भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं.



बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातो रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

happy shivratri status 

शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया;
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया!

शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें! 



शिव की महिमा अपरं पार;
शिव करते सबका उद्धार;
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे;
और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हज़ार।

Post a Comment

0Comments