ad

Inspirational Shayari 2019 | New Motivational Shayari Hindi

motivational shayari about life,motivational shayari about life in hindi,motivation shayari for student in hindi,friend motivational shayari,motivational shayari for election,shayari about motivation in hindi,motivational shayari after break up in hindi,motivational shayari after break up,motivation shayari in gujarati,motivational shayari in marathi,motivational shayari by gulzar,motivational shayari by ghalib,motivational shayari by javed akhtar,motivational shayari by iqbal,motivational shayari by famous poets,motivational shayari by sidhu,motivational shayari by mirza ghalib,motivational shayari by gulzar in hindi,motivational shayari by rahat indori,motivational shayari by amitabh bachchan,motivation shayari for students in hindi,motivational shayari for love



साहिल पे पहुंचने से इनकार किसे है लेकिन,
तूफ़ानो से लड़ने का मज़ा ही कुछ और है,
कहते है, कि किस्मत खुदा लिखता है लेकिन,
उसे मिटा के खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है। 

आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है। 

संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता हैं,
वो ही इस संसार को बदलता हैं,
जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता हैं। 

बहुत से रिश्ते खत्म होने एक
वजह यह भी होती है की
एक सही बोल नहीं पाता
और दूसरा सही समझ नहीं पाता


देखकर दर्द किसी का जो आह निकल जाती है,
बस इतनी से बात आदमी को इंसान बनाती है । 

अभी को असली मंजिल पाना बाकी है
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन
अभी तोलना आसमान बाकी है 

बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,
टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से,
तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो। 


सब्र एक ऐसी सवारी है जो अपने
सवार को कभी गिरने नहीं देती
न किसी के क़दमों में
न किसी की नज़रों में


बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो। 

जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।

बुरे लोगों को भूल कर अच्छे लोगों की
तलाश से कहीं बेहतर है की हम लोगो
की बुरी बातें भूल जाएँ और
उनकी अच्छी बातें तलाश करें 

आज बादलों ने फिर साजिश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की



motivational shayari for friends,motivational shayari for exam in hindi,motivational shayari for teachers day,motivational shayari for study,motivational shayari for teachers,motivational shayari for freshers,motivation shayari in love,motivational shayari in urdu,motivational shayari in gujarati
motivational shayari md,md motivational shayari in hindi,md motivational shayari video,md motivational shayari photo,md motivational shayari image

Post a Comment

0Comments