ad

Good Night Shayari in Hindi, Best Good Night Shayari Image

good morning shayari in hindi 140,good morning shayari in hindi with photo,good morning shayari in hindi funny,good morning shayari in hindi font,good morning shayari in hindi on dosti,good morning shayari in hindi on love,good morning shayari in hindi with image,good morning shayari in hindi for friends photo,good morning shayari in hindi for friends image download hd,good morning shayari in hindi in english,good morning shayari in hindi in english font,good morning par shayari in hindi,good morning shayari in hindi with tea,good morning shayri in hindi,good morning shayari in hindi and english,good morning shayari hindi and english mein,good morning hindi english shayari,good morning shayari in hindi with images,good morning shayari in hindi with love,good morning shayari in hindi with name,good morning shayari in hindi with rose,good morning shayari in hindi image download





ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये,
ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाएं,
आयें आपको इतने प्यारे सपने यार...
कि नींद में भी आप हलके से मुस्कुराएं। 

आपके होठों पे मुस्कान भेज दूँ, 
आपके पास अपनी यादें भेज दूँ, 
सोने का हुआ है वक्त अभी, 
आपके लिए प्यारा सा ख्वाब भेज दूँ. 

मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए। 

मिलने आएंगे हम आपसे ख़्वाबों में
ज़रा रोशनी के दिए बुझा दीजिए
अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात का
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए


आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो, 
रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो, 
जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं, 
खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो। 

काश कि तु चाँद और मैं सितारा होता;
आसमान में एक आशियाना हमारा होता;
लोग तुम्हे दूर से देखते;
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता। 


हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में,
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो। 

जैसे चाँद का काम है रात में रौशनी देना,
तारों का काम है सारी रात चमकते रहना,
दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना,
हमारा काम है आपकी सलामती की दुआ करते रहना।


जब भी आपके बिना रात होती हैं,
तब दीवारों से अक्सर बात होती हैं,
सन्नाटा पूछता हैं हमारा हाल हमसे,
तो आपके नाम से ही शुरुआत होती हैं। 

ए पलक तु बन्‍द हो जा,
ख्‍बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इन्‍तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी| 

हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता,
जो चाँद रौशन करता है रात भर सब को,
किसी रात वो भी तो पूरा नहीं होता। 


चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है
और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है
दुआ है ए हवा तुझसे, ज़रा धीरे चलना
मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है


good morning shayari in hindi image,good morning shayari in hindi 2 lines,good morning shayari in hindi for best friend,good morning shayari in hindi photo,good morning shayari in hindi for friend,good morning shayari in hindi 2019,good morning shayari in hindi and english,good morning shayari in hindi app,good morning shayari hindi and english mein,good morning attitude shayari inhindi,good morning aaina shayari in hindi,good morning attitude shayri in hindi,good morning image and shayari in hindi,good morning and love shayari in hindi

Post a Comment

0Comments