ad

Bhai Dooj Wishes In Hindi | भाई दूज शुभकामना संदेश


बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई हैं खिलाती

भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती
भाई बहन का ये रिश्ता ना पड़ें कभी लूज़
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज

झगड़ों में भी इनके प्यार अनमोल होता हैं
रक्षाबंधन, भाईदूज ये केवल विशेष पर्व हैं
इनका रिश्ता हर वक्त बेमिसाल होता हैं!

भाई-बहन का रिश्ता बहोत निर्मल होता हैं


बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है,
भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है,भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज


बड़ी हो तो मां-पापा से बचाने वाली
छोटी हो तो पीठ पीछे छुपने वाली
बड़ी हो तो चुपचाप पॉकेट में पैसे रखने वाली
छोटी हो तो चुपचाप से पैसे निकालने वाली
छोटी हो या बड़ी, छोटी-छोटी बातों पर लड़ने वाली
एक बहन होनी चाहये
बड़ी हो तो गलती पर खींचे कान,
छोटी हो तो अपनी गलती पर सॉरी भईया कहने वाली
खुद से ज्यादा हमें प्यार करने वाली एक बहन होनी चाहिए.
भाईदूज की शुभकामनाएं


कैसी भी हो एक बहन होनी चाहये


हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई
मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाईन देना उसे कोई कष्ट भगवनजहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन.
भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार ,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
भाई दूज की शुभ कामनायें


भैया दूज का त्यौहार हैभाई को तिलक लगाने के लिए बहना तैयार हैजल्दी से लगवा लो तिलक मेरे भैयाआपसे गिफ्ट लेने के लिए ये बहना तैयार है
दिल की यह कामना हैकि आपकी ज़िंदगीखुशियों से भरी होसफलता आपके कदम चूमेंऔर हमारा यह बंधनसदा ही प्यार से भरा रहेभाई दूज की शुभकामनाएं
भाईदूज का तोहफा होता है बड़ा अनोखा,भाई का हमेशा रहे बहन पर प्यार भरा झरोखा।करो आदर अपनी बहन की तरह, दुसरों की बहनों को, इसबार बहने हमें बताएंगी,ज़रूरी है, हम सब को वे फिर से एक बार स्त्री आदर का पाठ पढाएगी।

Post a Comment

0Comments