मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची बीते 6 मई को अचानक अपने घर से गायब हो गई थी. बीते शनिवार पुलिस ने उसका शव बरामद किया। नाजिल पर बच्ची के साथ रेप के बाद उसकी की ह्त्या करने का आरोप है. मामले की तफतीस में जुटी पुलिस ने अचानक बीते शनिवार नाजिल को घेर लिया। जिसके बाद पुलिस और नाजिल के बीच हुई गोलीबारी में उसे 3 गोलियां लगी.
जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. गौरतलब है कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद अब तक 3027 से ज्यादा एकाउंटर हो चुके हैं. जिसमें 80 अपराधी मारे जा चुके हैं, जबकि करीब 850 अपराधी घायल हुए हैं.
आइपीएस अजय पाल शर्मा (IPS AJAY PAL SHARMA SP RAMPUR) के बलात्कारी के प्रति इस तरह के ऑन स्पॉट एक्शन को लोग हाथों-हाथ ले रहे है। मीडिया में खबरें आने के बाद मध्यप्रदेश में सोशल मीडिया IPS अजय पाल शर्मा की तस्वीरों से भरा पड़ा है। हर कोई इस युवा IPS की तस्वीर शेयर करते हुए ऑन स्पॉट कार्रवाई की सराहना करना है। लोग तो यहां तक लिख रहे है कि भारत में बलात्कारियों के लिए इस तरह के कानून की ही जरूरत है। रातों-रात सुर्खियों में आए IPS अजय पाल शर्मा को लेकर सागर और बुंदेलखंड में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। सभी अब इसी तरह की कार्रवाई करने की मांग सरकार से उठाते नजर आ रहे है।
यह है पूरा मामला (Rampur IPS Ajay Pal Sharma Case)
सोशल पर ट्रैंड हो रहे IPS अजय पाल शर्मा के बारे में बताया गया है कि वह बीते 11 जून को बतौर एसपी रामपुर जिला पदस्थ हुए है। यहां पदस्थ होने के पहले से यह 6 साल की मासूम गायब होना बताई गई है। जैसे ही उन्हें प्रकरण की जानकारी मिलती है चुस्ती बढ़ाई जाती है। एक-दो दिन पहले ही बच्ची का अधजला कंकाल बरामद होता है। इसके बाद आरोपी नाजिर का नाम सामने आता है। जैसे ही IPS अजय पाल शर्मा की टीम आरोपी को पकडऩे पहुंचती है, आरोपी की ओर से पुलिस पर फायर किया जाता है। इसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ करते हुए आरोपी पर गोलियां चलाईं। तीन गोली लगने के कारण नाजिर गंभीर हाल में गिर पड़ा, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मासूमों से बलात्कार के मामले सामने आते ही हर किसी का गुस्सा सांतवे आसमान पर होता है। ऐसे आरोपियों के विरुद्ध तत्काल और सख्त कार्रवाई के लिए लोग मांग उठाते हैं, लेकिन कानून अपने नियमों की चाल चलता है। अनेक मामलों में आरोपी दोषमुक्त तक हो जाते है। निर्भया सहित अनेक गंभीर मामलों के बाद देश में बलात्कार के कानून को बदलने की मांग उठाई गई, लेकिन अब तक कोई बड़ा अपडेट सामने नहीं आ सका है। ऐसे माहौल के बीच IPS अजय पाल शर्मा की बलात्कार के आरोपी नाजिर के विरुद्ध ऑन स्पॉट कार्रवाई को हाथों-हाथ ले रहे है। सोशल मीडिया पर आईपीएस की फोटो पोस्ट कर सहारना कर रहे है। साथ ही ऐसे ही कानून की मांग कर रहे है। रामपुर एसपी IPSAjayPalSharma को सागर, मध्यप्रदेश सहित पूरे देश के लोग उनके द्वारा की गई कार्रवाई के बाद पसंद कर रहे है। लोग फेसबुक पर उनकी आइडी पर जाकर फोटो ले रहे है और उनके कार्य की प्रशंसा कर रहे है। सोशल मीडिया पर ऐसी हजारों पोस्ट वर्तमान में देखी जा सकती है। जिसमें IPS अजय पाल शर्मा की प्रशंसा की जा रही है। देश के हीरो IPS अजय पाल शर्मा सोशल पर सुबह से ही छाए हुए है। लोग इनकी कार्यप्रणाली को सेल्यूट कर रहे है।IPS अजय पाल शर्मा ने बताया कि छह साल की मासूम बेटी सवा महीने से गायब थी। पुलिस उसका पता लगान में जुटी थी। शनिवार को बच्ची की लाश मिल गई। लाश मिलने के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर ही रही थी कि अचानक उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी । जवाबी फायरिंग में उसके दो गोलियां दोनो पैरों में लगीं है। उसका उपचार किया जा रहा।
0Comments