ad

TikTok सेलिब्रिटी Mohit Mor की दिल्ली में हत्या, सीने में 13 गोलियां दागी गई, CCTV कैमरे में कैद हमलावर ll TikTok Celebrity Shot Dead Near Delhi, Attackers Seen On CCTV



TikTok Celebrity Shot Dead Near Delhi, Attackers Seen On CCTV

टिक-टॉक पर वीडियो बनाने से लोग मशहूर होते हैं. उनकी फॉलोइंग बढ़ती है. और इसी बीच कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके  बनाए वीडियो से परेशानी होती है. कई बार ये परेशानी सिर्फ कमेंट्स तक सिमटकर रह जाती है लेकिन जब बाहर आती है तो बहुत खतरनाक दिखती है. ऐसी ही एक खतरनाक नाराज़गी सामने आई है दिल्ली के नज़फगढ़ से.



दिल्ली के नजफगढ़ में मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने TIKTOK सुपरस्टार और  जिम ट्रेनर मोहित मोर की गोली मारकर हत्या कर दी.घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. मोहित मोर सोशल मीडिया पर हरियाणा और दिल्ली में चर्चित चेहरा था उनके TIKTOK पर 5 लाख से ज्यादा फोल्लोवर हैं मोहित मोर साथ ही जिम ट्रेनर भी थे. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं




सीनियर पुलिस अफसर आगे यह भी कहते है कि वह मोहित मोर का इंस्टाग्राम और टिक टोक अकाउंट भी चेक कर रहे हैंl साथ ही कॉल डाटा रिकॉर्ड भी चेक किया जा रहा हैl ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि सोशल मीडिया या व्यक्तिगत जीवन में उनकी किसी से कोई दुश्मनी तो नहीं रही हैl ताकि इस केस को हल करने में सहायता मिल सकेl पुलिस ऑफिसर ने यह भी कहा कि फौरी तौर पर देखने पर यह पता चलता है कि कुछ पैसों का विवाद और व्यक्तिगत दुश्मनी हो सकती हैl




Mohit Mor, the 27-year-old TikTok celebrity, was shot dead in Delhi's Najafgarh on Tuesday. His fans are still in shock and cannot get over the fact that Mohit is no more.

Tik Tok Celebrity Gym Trainer Mohit Mor Shot Dead At Point-Blank Range At A Shop In Delhi


दुकान में घुसकर मोहित पर ताबड़तोड़ गोली चलाने वाले आरोपी वारदात के अंजाम देकर वहां से निकल गए जबकि मोहित सोफे पर गिर गया। जब मोहित पर गोली चलाई गई तब वह फोन पर बात कर रहा था। मोहित को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।


Post a Comment

0Comments