ad

What is share market? शेयर मार्केट क्या है? जाने हिंदी में पूरी जानकारी


What is share market? शेयर मार्केट क्या है? जाने हिंदी में पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है रोहित शर्मा स्वागत है आप सभी के हमारे इस ब्लॉग हेल्पर क्लब में।
आज हम बात करेंगे शेयर मार्केट के बारे में या स्टॉक मार्केट भी कह सकते हैं। दोस्तों आज मई इस आर्टिकल के माध्यम से चार पॉइंट डिस्कस करने वाला हूँ।

01:- शेयर क्या होता है?
02:- शेयर मार्केट का होता है? एंड कैसे उसमें ट्रेनिंग होती है?
03:- शेयर मार्केट में निवेश कैसे करे?
04:- जब आपको शेयर बेचना होता है, तो कैसे बेचेंगे?


Credit by :- Google


01:- शेयर क्या होता है?
➡ दोस्तों किसी भी बिज़नेस को स्टार्ट करने या ग्रो करने के लिए पैसों की जरूरत होती है। और वो भी बहुत सरे पैसे जिसके लिए कंपनी के छोटे छोटे हिस्से कर दिए जाते हैं। जिससे हम शेयर कहते हैं। और उन्हें पब्लिक को बेच दिया जाता है। जैसे की मान लीजिये एक बिज़नेस मैन है मिस्टर एक्स इनकी एक कंपनी है जिसका नाम है ए-बी-सी जीसके  वैल्यू है पचास लाख़ रुपये। और यह अपने बिज़नेस को ग्रो  करना चाहते हैं। जिसके लिए इनहे  चालिस लाख रुपया की और जरूरत है। और मिस्टर एक्स के पास इतने पैसे नहीं है।तो अपनी कंपनी के चार लाख शेयर रूपीस टेन पर शेयर फेसवैल्यू साथ मार्केट में इशु कर देंगे। दूसरा फेसवैल्यू कंपनी के शेयर करने से पहले डिवाइड करनी पड़ती है जेनरली दस रुपये पर शेयर होती है। अब जो पब्लिक है वो ए-बी-सी कंपनी के शेयर ख़रीदे गी और मिस्टर एक्स को मिल जाएंगे। चालीस लाख़ रुपये बिज़नेस की ग्रोथ के लिए और जो शेयर होल्डर्स है। इसमें शेयर होल्डर से उनसे फायदा कैसे होगा। क्या उन्हें कंपनी प्रॉफिट देती है? इसके बारे में आज दोस्तो आगे बात करेंगे पहले जान लेते हैं।

Credit by :- Google

02:-शेयर मार्केट का होता है?
➡ शेयर मार्केट एक ऐसा मार्केट है। जहाँ बहुत से कंपनी  के शेयर ख़रीदे और बेचे जाते हैं। ये एक ऐसी जगह है जहाँ कुछ लोग या तो बहुत पैसे कमा लेते हैं या तो अपने सारे पैसे गवा देते हैं। किसी कंपनी का share खरीदने का मतलब है उस कंपनी में हिस्सेदार बन जाना आप जितने पैसे लगायेंगे उसी के हिसाब से कुछ प्रतिशत के मालिक आप उस कंपनी के हो जाते हैं। जिसका मतलब ये है की अगर उस कंपनी को भविष्य में मुनाफा होगा तो आपके लगाये हुए पैसे से दुगना पैसा आपको मिलेगा और अगर घाटा हुआ तो आपको एक भी पैसे नहीं मिलेंगे। यानि की आपको पूरी तरह से नुकसान होगा। जिस तरह शेयर मार्केट में पैसे बनाना आसान है। ठीक उसी तरह यहाँ पैसे गवाना भी उतना ही आसान है। क्यूंकि शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव होते रहते हैं। शेयर मार्केट को स्टॉक मार्किट भी कहाँ जाता है।

03:- शेयर मार्किट में निवेश कैसे करे?
➡ शेयर मार्किट में निवेश करने के लिए आपको स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनी के स्टॉक खरीदने होंते है। और कोई भी स्टॉक खरीदने या बेचने के आप डायरेक्ट स्टॉक मार्केट में नहीं जा सकते। आपको कोई भी शेयर खरीदने और बेचने के लिए एक स्टॉक ब्रोकर की जरुरत होती है। स्टॉक ब्रोकर के माध्यम से ही आप स्टॉक मार्केट से कोई भी शेयर खरीद और बेच सकते है। स्टॉक ब्रोकर वह महत्वपूर्ण कड़ी होता है। जो इन्वेस्टर को स्टॉक मार्केट तक पहुचाता है।
अब जब आप समझ चुके है कि आपको स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए एक स्टॉक ब्रोकर की जरुरत है। ऐसे में जब भी आप किसी स्टॉक ब्रोकर के पास जाते है। तो स्टॉक ब्रोकर के पास आपके दो अकाउंट खोले जाते है-

डेमट एकाउंट
ट्रेडिंग अकाउंट 

और आप जैसे ही आप किसी स्टॉक ब्रोकर के पास डेमट और ट्रेडिंग अकाउंट खोल लेते है । फिर उसके बाद आप आसानी से कोई भी शेयर खरीद और बेच सकते है।
स्टॉक मार्केट में शेयर खरीदना और उसे बेच कर लाभ कमाने को ही  इन्वेस्टिंग इन शेयर मार्केट कहा जाता है। और इस तरह शेयर खरीदने के लिए आपको शेयर मार्किट की हेल्प से आप अपनी इक्क्षानुसार जिस भी कंपनी के जितने शेयर खरीदना चाहते है, उतने शेयर खरीदने के लिए आप अपने स्टॉक ब्रोकर के दिए गए सुविधानुसार ट्रेडिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके स्टॉक ब्रोकर के  पास अपना आर्डर प्लेस  करना होता है, अगर आपके ट्रेडिंग अकाउंट में शेयर खरीदने के लिए जरुरी रकम उपलब्ध है, तो आपका आर्डर वैलिड  आर्डर मानते हुए, स्टॉक ब्रोकर आपके आर्डर को स्टॉक मार्केट तक तुरन्त ही पंहुचा देता है। और कुछ ही सेकंड्स में आपके पास वो शेयर मिल जाते है
ख़रीदे गए शेयर आपके डेमट एकाउंट में जमा हो जाते है।


04:-जब आपको शेयर बेचना होता है, तो कैसे बेचेंगे?
➡ तो आप जो भी शेयर बेचना चाहते  है, उस शेयर  की उतनी (क्वांटिटी ) बेचने का आर्डर आप स्टॉक ब्रोकर का ट्रेडिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके स्टॉक ब्रोकर के पास  प्लेस  कर सकते है, और स्टॉक ब्रोकर आके आर्डर को तुरंत ही स्टॉक मार्केट तक पंहुचा देता है,
और अगर स्टॉक मार्केट में शेयर की मांग यानी डिमांड होने पर कुछ ही सेकंड्स में आपके शेयर बिक जाते है।


1. ➡स्टॉक मार्केट की बेसिक्स  को सीखे

2. ➡आप स्टॉक मार्केट में निवेश के पीछे के इन्वेस्टमेंट गोल्स  को भी समझे।

3. ➡आप अपने स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट पे रिस्क उठाने की क्षमता को समझे।

4. ➡आप अपना खुद का इन्वेस्टिंग स्टाइल और स्ट्रेटेजी  तैयार करे।

5. ➡ आप स्टॉक का वास्तविक मूल्य फंडामेंटल की मदद से जरुर समझे।

6. ➡आप एक ऐसा स्टॉक ब्रोकर चुने, जो कम फ़ीस में बेहतर सेवा दे।

7. ➡आप उसी कंपनी का स्टॉक ख़रीदे, जिसका बिज़नस आपको समझ आता हो।

8. ➡स्टॉक मार्केट को एक बिज़नस की तरह समझे।

9. ➡स्टॉक मार्केट में निवेश करते समय भावनाओ पर नियंत्रण रखे।

10.➡आपने जिन स्टॉक में निवेश किया है, उन पर रेगुलर नजर रखे।

11 .➡स्टॉप लोस को समझे और उसका पालन करे।

12. ➡मनी मैनेजमेंट और रिस्क और रिवॉर्ड को समझे और उसका बेहतर इस्तेमाल करे।

दोस्तों मै आशा करता हूँ की आपको ये आर्टिकल पसन्द आया होगा, और सब कुछ समझ में आ गया होगा। शेयर मार्किट के बारे मे। अगर दोस्तों कोई भी प्रॉब्लम है, शेयर मार्किट में बारे में तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है।
धन्यवाद
  

Post a Comment

0Comments