नमस्कार दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से बहुत-बहुत स्वागत है आज हम बात करने वाले है paypal के बारे में आज हम आपको बताएंगे की paypal क्या है और payapal का क्या उपयोग है और paypal पर अपना खाता कैसे बना सकते हैं चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को और समझते हैं paypal के बारे में सब कुछ
paypal क्या है
paypal एक इंटरनेशनल पेमेंट कलेक्शन प्लेटफॉर्म है paypal की सहायता से आप किसी भी देश से पैसे अपने खाते में मगा सकते हो और किसी भी देश में आप पैसे भेज सकते हो यह बहुत ही आसान प्रक्रिया हैpaypal पेपर उस तरह से है जैसे भारत में पेटीएम हैं लेकिन दोनों में अंतर सिर्फ यही है पेटीएम सिर्फ भारत के ट्रांजैक्शन को accept करता है लेकिन paypal पूरे विश्व के ट्रांजैक्शन को accept करता है
paypal काम कैसे करता है
बहुत सारे लोगों के दिमाग में यह भी क्वेश्चन आ रहा होगा की
paypal काम कैसे करता है तो दोस्त मैं आपको बताना चाहूंगा paypal मैं आपकी बैंक खाता लिंक होता है तो जैसे ही आप या तो विदेश से पैसा लेते हो या विदेश में पैसा भेजते हो अगर आप विदेश से पैसा लेते हो तो वह आपके paypal खाते में आ जाता है और उस पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में बहुत ही आसानी से ले सकते हो paypal पर किसी का भी खाता हो उसके खाते से उसका बैंक खाता जुड़ा होता है जब आप विदेश में पैसा भेजते हो तो आप के खाते से पैसे कट जाती हैं
paypal काम कैसे करता है तो दोस्त मैं आपको बताना चाहूंगा paypal मैं आपकी बैंक खाता लिंक होता है तो जैसे ही आप या तो विदेश से पैसा लेते हो या विदेश में पैसा भेजते हो अगर आप विदेश से पैसा लेते हो तो वह आपके paypal खाते में आ जाता है और उस पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में बहुत ही आसानी से ले सकते हो paypal पर किसी का भी खाता हो उसके खाते से उसका बैंक खाता जुड़ा होता है जब आप विदेश में पैसा भेजते हो तो आप के खाते से पैसे कट जाती हैं
paypal क्यों उपयोगी है
बहुत सारे लोग यह बात भी सोच रही होंगी की paypal क्यों उपयोगी है तो आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताना चाहूंगा कि अगर या आप विदेश से पैसा लेना चाहते हो या विदेश में पैसा भेजना चाहती हो तो अपने लोकल बैंक अकाउंट से आप कभी भी पैसे नहीं भेज सकते और अगर आप पैसा लेना चाह रहे हो विदेश से तो अपने लोकल बैंक अकाउंट में पैसा आसानी से नहीं ले सकते और अगर पैसा ले भी सकते हो तो आपको 1 महीने का समय लग जाएगा उसी जगह अगर आप पेपर का उपयोग करते हो तो सिर्फ कुछ ही मिनट में आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा
paypal पर खाता कैसे बनाएं
paypal पर खाता बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है बहुत ही आसानी से आप paypal पर खाता बना सकते हो अगर आप पेपर पर खाता बनाना चाहते हो तो नीचे दी गई वीडियो को देखकर अपना paypal पर खाता बना सकते हो







0Comments