बिज़नेस क्या है? What is Business in Hindi
Business Kya hai बिज़नस या व्यापार वस्तुओ और सेवाओं के निरंतर उत्पादन और उसे आम आदमी (उपभोक्ता) तक पहुचाने की एक विशेष आर्थिक प्रक्रिया है,
दुसरे शब्दों में,
बिज़नस एक ऐसी एक्टिविटी है, जिसका उद्देश्य निरंतर बस्तुओ और सेवाओ के उत्पादन से,मानवीय इक्क्षाओ की पूर्ति करके लाभ कमाना होता है,
तो अगर आसान शब्दों में, कहे कि बिज़नस क्या है, तो इसका जवाब है –
बिज़नस , लाभ के उद्देश्य से वस्तुओ और सेवाओ का उत्पादन, और उत्पादित वस्तुओ और सेवाओ को उपभोक्ता तक पहुचाने की प्रक्रिया है, जो लगातार काम करती रहती है,
व्यवसाय (Business) की शुरुआत उपभोक्ताओं को उत्पादन या या सेवा प्रदान करने के लिए किया जाता है. इसे कंपनी, फर्म, इंटरप्राइजेज भी कहते हैं. व्यवसाय बहुत बड़ा क्षेत्र है जिसके अंतर्गत व्यापार, उत्पादन और गुणवत्ता सभी कार्य शामिल है. बिज़नस वस्तुओ और सेवाओं के निरंतर उत्पादन और उसे उपभोक्ता तक पहुचाने की एक आर्थिक प्रक्रिया है. दूसरे शब्दों में बिज़नस का उद्देश्य वस्तु उत्पादन और सेवाओं से मानवीय इक्षाओं की पूर्ति कर लाभ कमाया जाता है. लाभ कमाने के उद्देश्य से वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन कर इसे ग्राहक तक पहुंचाने के लिए कई प्रक्रिया से गुजरना होता है. जैसे कंपनी >> ट्रांसपोर्टर >> व्होलसेलर >> रिटेलर >> ग्राहक.
जैसे – एक कंपनी प्रोडक्ट बनाती है, उस प्रोडक्ट को ट्रांसपोर्टर की हेल्प से wholeseler तक पहुचाया जाता है और wholeseller से दुकानदार तक पहुचाया जाता है, और फिर एक दुकानदार जो भी सामान अपने ग्राहक को बेचता है,
बिजनेसमैन कौन होता है ? (WHO IS BUSINESSMAN)
इंसान की प्राथमिक जरूरत है, भोजन, कपड़े और मकान, लेकिन इसके आलावा भी जीवन को आसान बनाने वाली भी इन्सान की बहुत सारी जरुरते भी है,
तो बात चाहे प्राथमिक जरूरत की हो या जीवन को आसान बनाने वाली, इसके लिए जरूरत होती है कुछ प्रोडक्टस यानि उत्पाद और सर्विसेज यानि सेवाओ की,
और जो भी व्यक्ति, संस्था या कंपनी , लाभ के उद्देश्य से प्रोडक्ट या सर्विसेज बनाते है, या जो भी प्रोडक्ट और सर्विसेज को उपभोक्ता यानि ग्राहक (End User ) तक पहुचाते है, उन्हें बिजनेसमैन कहा जाता है,
ध्यान दीजिए कि – बिज़नसमैंन एक कोई अकेला व्यक्ति भी हो सकता है, और बड़ी से बड़ी कंपनी भी हो सकती है.
व्यवसाय के प्रकार ll Types Of Business
हमारे आसपास में मौजूद सभी लोग किसी न किसी कार्य में व्यस्त है. जैसे किसान खेत में काम करता है, चिकित्सक मरीज का इलाज करता है, शिक्षक शिक्षा देने का काम कर रहा है, se हर व्यक्ति अपने कार्यों में व्यस्त है. लोगों का अपने कामों में व्यस्त रहने का वजह है जीवन जीने के लिए धनोपार्जन करना जिससे आवश्यकता की पूर्ति हो सके. कुछ लोग इतना काम कर देश और दुनिया के अमीर व्यक्ति के श्रेणी में आ जाते हैं तो कुछ सिर्फ आवश्यकताओं की पूर्ति कर पाते हैं. मानव दो तरह के कार्यों में व्यस्त है.
There are three major types of businesses:
- Service Business. A service type of business provides intangible products (products with no physical form). ...
- Merchandising Business. ...
- Manufacturing Business. ...
- Hybrid Business. ...
- Sole Proprietorship. ...
- Partnership. ...
- Corporation. ...
- Limited Liability Company.
0Comments