ad

अलवर गैंगरेप की कहानी ll Alwar Viral Video


Alwar Gang Viral  Video Full Information


अलवर के पास एक पति और पत्नी बाइक से कहीं जा रहे थे कि अचानक उन्हें दो बाइक पर सवार 5 लोगों ने घेर लिया. पहले ये लोग उन्हें रोड से अलग एक सुनसान जगह पर ले गए और फिर पति की आंखों के सामने ना सिर्फ़ उसकी पत्नी से बत्तमीजी  की बल्कि  उसका गैंगरेप भी  किया अपनी इस काली करतूत का वीडियो भी बना लिया. ताकि इस वीडियो के ज़रिए उन्हें धमकाया भी जाए और ब्लैकमेल भी किया जाए और उनसे पैसे भी भसुले जाये 





जिंदगी के वे तीन घंटे उसे कई सालों तक मारते  रहेंगे। फिर भी अलवर दलित महिला गैंगरेप मामले में पीड़िता ने न्याय के लिए लड़ाई लड़ने का फैसला किया है। पीड़िता चाहती है कि उसके साथ दुष्कर्म करने वाले पांचों आरोपियों को फांसी की सजा मिले। इतना ही नहीं 12वीं कक्षा की स्टूडेंट पीड़िता ने आगे भी पढ़ाई जारी रखने का फैसला किया है।


थाना अधिकारी बोले चुनाव में बिजी हैं'


पीड़िता के पति ने बताया कि थानाधिकारी उन्हें उसी दिन घटनास्थल ले गए और उन्हें बाद में आने को कहा। उन्होंने बताया, 'अगले दिन जब मैं थानाधिकारी से मिला तो उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी चुनाव में व्यस्त हैं। जब मैं पुलिस अधीक्षक से मिला तो उन्होंने भी चुनाव की व्यस्तता की बात कहते हुए मुझे चुनाव खत्म होने तक का इंतजार करने को कहा। 2 मई को एफआईआर दर्ज की गई।' पीड़ित पति ने आरोप लगाया, 'आरोपियों में से एक आरोपी ने 30 अप्रैल को फोन करके पैसे की मांग की थी। आरोपी ने कहा कि यदि रकम नहीं दी गई तो वे वॉट्सऐप पर दुष्कर्म का विडियो वायरल कर देंगे। मेरे छोटे भाई ने इस बारे में पुलिस अधीक्षक को बताया लेकिन कुछ नहीं हुआ और 4 मई को विडियो वायरल कर दिया गया।' 

क्या कहता है कानून-




धारा 228 ए- जो भी किसी रेप पीड़िता की पहचान या ऐसी सामग्री जिससे पीड़िता की पहचान उजागर होती हो, प्रकाशित करता है. वह धारा 228ए के अंतर्गत अपराधी है. इस धारा में दो साल तक की कैद की सजा हो सकती है.

वारदात के बाद पति और पत्नी इस कदर सदमे में चले गए कि पुलिस के पास जाने के बजाए घर जाकर खामोश बैठ गए. फिर दो तीन दिन खामोश रहने के बाद पति और पत्नी ने तय किया कि वो अब चुप नहीं बैठेंगे और आरोपियों को सज़ा दिलाकर रहेंगे. तब जाकर कही ये वह शियाना गैंगरेप की वारदात दुनिया के सामने आई. पुलिस के ने घटना के 12 दिन बाद अब जाकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर ही लिया है.




धारा 67 व 67ए-  कोई भी ऐसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री जिसमें स्पष्टत: यौन संबंधी सामग्री, कृत्य अथवा व्यवहार से प्रदर्शित हो. पांच साल तक की सजा हो सकती है.



धारा 6 (महिला अशिष्ट रूपण अधिनियम 1986)- अगर कोई व्यक्ति किताब, पंपलैट, कागज स्लाइड, फिल्म्, लेख, ड्राइंग, पेंटिंग, फोटोग्राफ में अशोभनीय रूप में महिला को दिखाते हुए उत्पादन करता है, विक्रय करता है, किराए पर देता है, बांटता है, डाक से भेजता है, तो यह धारा के तहत अपराध माना जाएगा. इसमें दो साल तक का कारावास और जुर्माने का प्रावधान है.

पीड़िता के पति ने कहा, अब हम किसी से भयभीत नहीं हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी पर ही हम चुप रहने वाले नहीं है बल्कि हम चाहते हैं कि उन्हें मौत की सजा मिले। वहीं पीड़िता की मां ने कहा, अच्छा हुआ कि आरोपियों ने दुष्कर्म का वीडियो बना लिया, इसी से वे पकड़े गए। अगर से वीडियो नहीं वायरल करते तो पकड़े भी नहीं जाते।



बता दें कि पुलिस ने बुधवार को सभी आरोपियों के नाम सार्वजनिक किए हैं. डीजीपी कपिल गर्ग ने बताया कि गैंग रेप के आरोपी छोटेलाल गुर्जर, अशोक गुर्जर, महेश गुर्जर, हंसराज गुर्जर और इन्द्राज गुर्जर हैं. इनमें इन्द्राज को 7 मई को गिरफ्तार कर लिया गया था.





इन देशों में दी जाती है की रेप की ऐसी सजा सुनकर कांप उठेगी रूह

भारत में पिछले दो-तीन दशकों में अन्य अपराधों की तुलना में रेप की संख्या में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है और इनसे जुड़े दोषियों को सजा देने के मामले में हम सबसे पीछे रहते हैं। वहीं दुनिया के दूसरे देशों की बात करें तो कुछ देश ऐसे हैं जहां बलात्‍कार के दोषियों को 24 घंटों के अंदर-अंदर सजा ए मौत दे दी जाती है। आइए जानते हैं कि किस देश में बलात्‍कार को लेकर कौन से कानून हैं और बलात्‍कारियों को कैसी सजा दी जाती है।

1 . चीन उन चुनिंदा देशों में शामिल है जहां रेप के विशेष मामले में मौत की सजा का प्रावधान है। यहां पर अब तक रेप की सजा में कई लोगों को मौत के घाट उतारा भी जा चुका है। चीन में इस जुर्म की सजा जल्द-जल्‍द दे दी जाती है। साफ शब्‍दों में कहें तो नो ट्रायल, मेडिकल जांच में प्रमाणित होने के बाद मृत्यु दंड। कई बार फांसी के बाद पता चलता है कि जिसे सजा दी गई, उसनें कोई गुनाह ही नहीं किया था।

2. उत्तर कोरिया के बारे में तो सब जानते ही होंगे कि यह देश कितना सख्त है। वैसे भी कभी भी अपराधियों के प्रति यह दया या सहानुभूति नहीं दिखाता हैं। यहां रेप के लिए केवल एक ही सजा है और वो है मौत। यहां बलात्कारी को सरेआम सिर में कई गोलियां दागी जाती हैं।

3. सऊदी अरब : इस देश में अगर किसी पर बलात्कार का आरोप साबित हो जाता है तो उस व्यक्ति को सार्वजनिक रूप से मौत के घाट उतार दिया जाता है। इस मामले में रेहम की कोई जगह नहीं दी गयी है।

4. मिस्र : इस देश में बलात्कार की सजा में सार्वजानिक रूप से फांसी दी जाती है ताकि लोगों के सामने मिसाल पेश की जा सके।

5. अफगानिस्तान : इस छोटे से मुल्क ने भी बलात्कार की सजा में बेहद कड़ा रवैया अपनाया है जिसमे आरोपी को सजा तय होने के ४ दिन के अंदर ही सबके सामने गोली मार दी जाती है।

Post a Comment

0Comments