नरेंद्र मोदी के दोबारा पीएम बनने पर इन नेताओ की उड़ जाएगी रातो की नींद
17 वी लोकसभा चुनाव क़े लिया मतगणना की शुरुआत हो चुकी है रुझानों क़े अनुसार बीजेपी भारी बहुमत क़े साथ सत्ता में आती दिख रही है वही यूपीए की हालत पस्त होती नजर आ रही है।
1 चंद्र बाबू नायडू :आन्ध्रप्रदेश क़े मुख्यमंत्री चंद्रबाबू पहले एनडीए क़े हिस्सा था लेकिन पिछले साल ही उन्होंने अपना रुख बदल लाया एनडीए से अलग होने क़े बाद उन्होंने नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा लेकिन अब जब एनडीए की सकरार बनने जा रही है तो उनकी रातो की नींद खराब हो जाएगी क्योंकि इन्हे लगा था की ये महागठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री बन सकते हैं।
2 महबूबा मुफ़्ती :जम्मूकश्मीर की सीएम महबूबा मुफ़्ती ने बीजेपी क़े साथ मिलकर जम्मूकश्मीर में सरकार बनाई थी लेकिन आतंकवाद पर नरमी बरतने की वजह से बीजेपी ने सरकार गिरा दी सरकार गिरने क़े बाद महबूबा मुफ़्ती ने बीजेपी को लेकर जमकर निशाना साधा था जब अब एनडीए की सकरार बनती नजर आ रही है महबूबा मुफ्त को काफी पछतावा होगा।
3 उपेंद्र कुशवाहा:कभी एनडीए क़े गुणगान गाते उपेंद्र कुशवाहा एनडीए से काफी कटे हुए से नजर आते है उपेंद्र कुशवाहा की हैसियत एनडीए में तब कम हो गए, जब नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ मिलकर बिहार में सरकार बना ली, जिसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने खुद को एनडीए से अलग थलग कर लिया ऐसे में जब एनडीए की सरकार बनती है तो उपेंद्र कुशवाहा काफी दुखी होंगे क्योंकि पिछले दिनों उन्होंने बीजेपी को काफी भला बुरा कहा था।











0Comments