किसी भी इंसान को असली मुकाम अपनी इच्छाशक्ति,पैशन,मेहनत और लग्न के दम पर ही मिलता है इसके बिना कोई भी इंसान आगे नहीं बढ़ सकता है।इसके अलावा इंसान में उस काम को करने का जूनून भी होना चाहिए क्योंकि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीें होता है छोटी होती है तो इंसान की सोच।कि वो किसी भी काम को करने से पहले सोचता है आज हम आपको एक ऐसी युूवती के बारें में बताने जा रहे है जिसके जज्बें ओर हुनरे के बारें में सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिंसक जाएगी क्योकि ये लड़की पहाड़ी इलाकों की उबड़ खाबड़ सड़कों पर टैक्सी चलाकर अपनी शिक्षा को पूरी कर रही है इस हुनरबाज गर्ल का नाम बताया जा रहा है अंजली।
ये हिमाचल के कांगडा नड्डी की रहने वाली है जो कि एक पहाड़ी इलाका है।इस बारें में अंजली का कहना है कि उसने बारहवी के आगें की पढ़ाई पूरी करने के लिए टैक्सी चलाना स्टार्ट किया था और इस काम को करने में उसे किसी प्रकार की दिक्कत और शर्म महसूस नहीं होती है।वे होटल मैनेजमेंट का कोर्स करना चाहती है लेकिन घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उनके घरवाले उन्हें आगें की पढ़ाई करवाने के लिए सक्षम नहीं है इनके पिता की एक शॉपकीपर यानि कि दुकानदार है वहीे इनकी मां एक घरेलू महिला है जबकि माता गृहिणी।अंजलि का तो ये भी कहना है कि वे महिलाओं को अपने आप को किसी भी चीज में कम नहीं समझना चाहिए वे किसी भी काम को कर सकती है इसके लिए उनमें उस काम को करने की लग्न और इच्छाशक्ति होनी चाहिए।उन्हें टैक्सी चलाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी महसूस नहीे होती है वे इस काम को करने में बहुत ही अच्छा महसूस करती है।







0Comments