ad

Aadhar Card Par Online Loan Kaise Le



Aadhar Card Loan, Online Loan ApplyOnline Loan ApplicationAadhar Card Par Loan Kaise Le, Home Loan EligibilityHome Loan Kaise Le

अब आधार कार्ड के माध्यम से लोन भी लिया जा सकता है। भारत सरकार नई-नई योजनाओं को लोगों तक पहुँचाती रहती है जिसका लाभ जनता को दिया जाता है। लोन देने की प्रक्रिया को और भी आसान बनाने के लिए सरकार ने बहुत से तरह की स्कीम शुरू की है जिसमें सरकार ने आधार कार्ड पर ऑनलाइन लोन देना शुरू कर दिया है। तो अगर आपको भी लोन की जरूर है और आप लोन लेने की तलाश में है तो यहाँ आपकी तलाश खत्म होती है क्योंकि आज हम आपको Aadhar Card Se Loan Kaise Lete Hain इस बारे में बताने जा रहे है यदि आपको भी आधार कार्ड से लोन लेना है तो हम आपको आधार कार्ड से लोन लेने के लिए क्‍या करना पड़ेगा यह सब जानकारी देंगे।




आधार कार्ड पर‌ ONLINE LOANS लेने की योग्यता – CONDITION FOR HOME LOAN


1. ये लोन लेने के लिये व्यक्ति का‌ भारतीय होना अनिवार्य है।

2. अन्य बैंक से आधार कार्ड पर लोन लिया हुआ नहीं होना चाहिए।


3. लोन लेने‌ वाले व्यक्ति के पास Bank Passbook, Aadhar Card , Pan Card होना आवश्यक हैं।


4. लोन लेने वाला व्यक्ति लोन चुकाने‌ मे सक्षम होना चाहिए


5. लोन‌ लेने वाले‌ व्यक्ति कि उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी आवश्यक है

Aadhar Card Home Loan कैसे ले –

यदि आधार कार्ड के माध्यम से आधार कार्ड लोन प्राप्त करना चाहते हैं | तो आप बड़ी आसानी से आधार कार्ड के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं | Aadhar Card Home Loan लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी एक तरीके से आवेदन करना होगा | यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं | तो नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स  को फॉलो करना होगा | जिससे आप Aadhar Card Home Loan के लिए आवेदन कर सकेंगे |
  • आधार कार्ड से लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.aadharhousing.com पर जाना होगा | आप चाहे तो यहां क्लिक करके भी जा सकते हैं |
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको ड्राप डाउन मेनू में से अपने हिसाब (जिस तरह का लोन आप चाहते है )से अप्लाई फॉर लोन बटन पर क्लिक करना होगा |
  • जैसे ही आप को इस बटन पर क्लिक करेंगे | आपके सामने एक फॉर्म ओपन होकर आएगा | इसमें आपको अपनी सारी जानकारी सही सही भरना है |

  • सभी जानकारी सही सही करने के पश्चात आपको अपने फॉर्म सबमिट करना होगा | समिट करने के पश्चात मिलने वाली रजिस्ट्रेशन स्लिप को आप अपने पास सुरक्षित रख ले |
  • फार्म समिट करने के बाद कुछ दिन बाद आपको एक फोन कॉल आएगा | जिसके माध्यम से आपको किसी नजदीकी ऑफिस में डॉक्यूमेंट प्रक्रिया और प्रोसेस पूरा करने के लिए बुलाया जाएगा |
  • यदि आप लोन प्राप्त करने के योग्य होंगे | और आपमें लोन चुकाने की क्षमता होगी | तो आप को लोन प्रदान कर दिया जाएगा |

Aadhar Card Home Loan Contact Details :-

Mumbai 
Aadhar Housing Finance Ltd. 
201, Raheja Point -1, Nr. Shamrao Vitthal Bank, 
Nehru Road, Vakola, Santacruz (E), Mumbai -400055 
Tel: 022-3950 9900 Fax: 022-3950 9934
Registered Office
Bangaluru 2nd Floor, No. 3, JVT Towers, 
8th A Main Road, Sampangi Rama Nagar, 
Hudson Circle, Bengaluru, 
Karnataka, India- 560027.
call Toll Free at : 1800 300 420 20

Aadhar Card Home Loan Ke Liye Kaise Apply Kare

यदि आप आधार कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन Loan प्राप्त करना चाहते है तो हम आपको Aadhar Card Se Loan Lene Ka Tarika बता रहे बस इसके लिए निचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करे।

Step 1: Go To Website

सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट Aadharhousing.Com पर जाना है।

Step 2: Select Loan Option

यहाँ पर आपको Select Any Option के Drop Down Menu में से अपने हिसाब से जिस तरह का लोन लेना है उस पर क्लिक करे। Home Loan के लिए For A Home Loan पर क्लिक करना है। अगर आप सोंच रहे है कि Aadhar Card Se Personal Loan Kaise Le तो इसके आपको Personal Loan के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।

Step 3: Enter Your Detail

इस बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा इसमें आपको सही-सही जानकारी को भरना है।
  • Name – इसमें आपको अपना नाम लिखना है।
  • Email ID – इस ऑप्शन में आपको अपनी Email ID को लिखना है।
  • Mobile Number – अपने मोबाइल नंबर भरे।
  • Landline Number – अपने लैंडलाइन नंबर इसमें भरे।
  • Date Of Birth – आपकी जन्म दिनांक भरे।
  • Select State – आप किस राज्य में रहते है उसे यहाँ पर भरे।
  • Aadhar’s Nearest Branch – अपने नज़दीक के आधार कार्ड ऑफ़िस का नाम भरे। उसके बाद अपना सही एड्रेस लिखे जहां पर आप रहते है।
  • Pincode – अपने क्षेत्र का Pincode लिखे। उसके बाद आप क्या काम करते है यह लिखना है।
  • Employment Status – इसके बाद आपको यह भरना है की आप किस काम के लिए लोन ले रहे है।
  • Loan Amount – आपको आधार कार्ड से कितना लोन लेना है उसके अंदर रुपये लिखे।
  • Monthly Income – आपकी एक महीने की कितनी कमाई है वो लिखे।
  • How Soon You Need The Loan – आपको आधार लोन कितने दिनों बाद चाहिए 3 महीने, 6 महीने या एक साल बाद इनमें से कुछ भरे।
  • Preferred Time To Call – इसके बाद आपको यह भरना है की आप किस समय उनका कॉल अटेंड कर सकते है उसका समय लिखे।

Step 4: Tap On Submit

सारी जानकारी पूरी भरने के बाद अच्छी तरह से पढ़ ले और Submit पर क्लिक कर दीजिये।


फॉर्म Submit करने के कुछ दिनों के बाद आपके पास एक Call आएगा जिसके द्वारा आपको नज़दीक के किसी आधार कार्ड ऑफ़िस में बुलाया जाएगा। डॉक्यूमेंट प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अगर आप लोन प्राप्त करने के योग्य होंगे और लोन को चुकाने की क्षमता रखते होंगे तो आपको लोन प्रदान कर दिया जाएगा।

Post a Comment

0Comments