नमस्कार दोस्तों आज फिर से आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है मेरे ब्लॉग हेल्पर क्लब में आज हम बात करने वाले हैं यूट्यूब फैन फेस्ट प्रोग्राम के बारे में आपने यह शब्द बहुत बार सुना होगा लेकिन क्या आपको इसका मतलब पता है की यूट्यूब फैन फेस्ट प्रोग्राम क्या होता है मैं जानता हूं बहुत सारी यूट्यूब पर यहां पर होंगे जो इसके बारे में अच्छे से जानते होंगे क्योंकि यूट्यूब फैन फेस्ट प्रोग्राम उनसे ही जुड़ा एक प्रोग्राम है लेकिन जो यूट्यूब पर नहीं है उन्हें इसके बारे में शायद नहीं पता होगा चलिए तो इस आर्टिकल के माध्यम से सभी को यह पता चल जाएगा की यूट्यूब फैन फेस्ट क्या है
यूट्यूब फैन फेस्ट क्या है ll What Is Youtube Fanfest 2019
दोस्तों यूट्यूब फैन फेस्ट प्रोग्राम यूट्यूब द्वारा आयोजित किया गया प्रोग्राम है जिसमें यूट्यूब के द्वारा बड़े-बड़े यूट्यूब को बुलाया जाता है और इस प्रोग्राम के माध्यम से बड़े-बड़े यूट्यूब पर एक दूसरे से मिलते हैं अपनी जर्नी को शेयर करते हैं और जो भी हुनर वह अपने चैनल पर लोगों के साथ साझा करते हैं वही होना वह हैंड पेस्ट में आकर लोगों को एंटरटेन करने के लिए करते हैं यहां पर बहुत ही ज्यादा मस्ती मजा उठाया जाता है लेकिन आप लोगों के दिमाग में एक सवाल आ रहा होगा कि क्या यूट्यूब के फैन फेस्ट में सभी को बुलाया जाता है या यूट्यूब के फैन फेस्ट में कौन जा सकता है
यूट्यूब के फैन फेस्ट प्रोग्राम में कौन जा सकता है
दोस्तों पहली चीज तो मैं आपको यह बताना चाहूंगा की यूट्यूब के फैन फेस्ट प्रोग्राम में जाना कोई यूट्यूब पर डिसाइड नहीं कर सकता कौन आएगा कौन नहीं आएगा यह सारी चीजें यूट्यूब डिसाइड करता है और यूट्यूब जिस को भी वह जा सकता है अब बात करती हैं कि यूट्यूब किस बेस पर यूट्यूब बस को आमंत्रित करता है यूट्यूब सिर्फ उनकी डिएटर को इनवाइट करता है जिन की फैन फॉलोइंग बहुत ही ज्यादा है जिनके पास सब्सक्राइब अबे अच्छा है जिनके पास बहुत सारे विवर आती हैं बहुत सारे लाइक आते हैं सिर्फ उन्हीं लोगों को यूट्यूब बुलाता है
अभी आपके दिमाग में एक प्रश्न और आ रहा होगा कि हम अगर यूट्यूब एंड पेस्ट प्रोग्राम में जाते हैं तो वहां पर जाने का रहने का खाने का यह सारा खर्चा होगा वह खर्चा कौन उठाएगा तो दोस्तों मैं आपको यहां पर बताना चाहूंगा कि जब आप यूट्यूब के फर्स्ट प्रोग्राम में जाते हो तो यूट्यूब सिर्फ और सिर्फ आपके रहने और खाने का इंतजाम करता है बाकी का आने जाना घूमना फिरना इन सभी का खर्चा आपको खुद हटाना पड़ेगा आना जाना घूमना यह खर्चा सिर्फ आपका रहेगा बाकी का सारा खर्चा यूट्यूब के द्वारा उठाया जाता है
बहुत सारे लोग अभी यह सोच रहे होंगे की यूट्यूब फैन फेस्ट में जाने का क्या फायदा है
देखो दोस्तों अगर फायदे की बात करें तो यूट्यूब फैन फेस्ट में जाने से आपको बहुत ही ज्यादा फायदा है पहली चीज तो आपको यहां पर बहुत बड़े बड़े यूट्यूब पर मिलेंगे जिनसे आप पर्सनली भी बात कर सकते हो उनके साथ फोटो ले सकते हो उनके वीडियो बना सकते हो उनके साथ कॉलेज कर सकते हो और उनसे पर्सनली भी आप कांटेक्ट कर सकते हो और उनकी एक्सपीरियंस ए आप बहुत कुछ नया सीख जाओगे
जब आप यूट्यूब फैन फेस्ट में यूट्यूब की टीम से मिलोगे तो उनसे भी आपके पर्सनल कांटेक्ट हो जाएंगे जो कि आपको बहुत फायदा देंगे तो दोस्तों एक बात और है यूट्यूब हो या कोई और इज्जत सिर्फ उसे मिलती है जो आज के समय में सफल है जिसके पास बहुत बड़ा नेटवर्क है चाहे तो वह यूट्यूब हो चाहे वह आपकी असल जिंदगी यूट्यूब में भी अहमियत सिर्फ उन लोगों को दी जाती है जो या तो सफल हैं या इनका नेटवर्क बहुत बड़ा है
यही बोल कर आज के इस आर्टिकल को खत्म करेंगे यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद







0Comments