ad

पेटीएम लोगों के साथ ऐसे फ्रॉड कर रहा है ll Paytm Is Fraud


Is Paytm fraud?


नमस्कार दोस्तों आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है एक बार फिर से हमारे ब्लॉग हेल्पर क्लब में आज हम बात करने वाले हैं पेटीएम के बारे में और आपको भी जागरूक करना चाहते हैं कि कैसे पेटीएम आपके पैसे को ब्लॉक कर सकता है जो आपके पेटीएम बैंक या पेटीएम वॉलेट में पड़ा है जैसा कि आप लोगों को पता होगा मैं अपने ब्लॉग पर सिर्फ वह जानकारी शेयर करता हूं या उन घटनाओं के बारे में बताता हूं जो मेरे साथ घट चुकी हैं चलिए तो शुरू करते हैं इस आर्टिकल को 




जैसा कि दोस्तों आपको पता होगा आज के समय में पेटीएम एक बड़ी कंपनी बन चुकी है जोकि 2010 में भारत में आई थी इस कंपनी को उत्तर प्रदेश के विजय शेखर शर्मा ने शुरू किया था इसके हेड ऑफिस की बात करें तो इसका हेड ऑफिस नोएडा में है आज के समय में पेटीएम के 3 प्रोडक्ट सेल होते हैं एक उनका प्रोडक्ट पेटीएम मॉल एक है पेटीएम पेमेंट बैंक और एक है पेटीएम मनी तीनों चीजें अलग है थोड़ा सा इनके बारे में मैं बता देता हूं पेटीएम मॉल से आप कुछ भी खरीदारी कर सकते हो जो की बहुत ही घटिया क्वालिटी के प्रोडक्ट होते हैं और जब आप प्रोडक्ट खरीद लेते हो उसके बाद आप उस प्रोडक्ट को रिटर्न कर आना चाहते हो तो पेटीएम की तरफ से कोई भी जवाब नहीं आता 

दूसरा है पेटीएम पेमेंट बैंक दोस्तों जैसे आपने ऑफलाइन बहुत सारी बैंक देखी होंगी ऐसे ही पेटीएम की भी एक बैंक के जो भी ऑनलाइन है और जिसका नाम इन्होंने पेटीएम पेमेंट बैंक रखा है लेकिन एक बात आपको बता दूं कि अगर आप पेटीएम पेमेंट बैंक में ज्यादा पैसे रखते हो तो यह एक ऐसा मौका देखते हैं जब आपके अकाउंट में ज्यादा बैलेंस हो जाता है तभी यह आपके अकाउंट को ब्लॉक कर देती हैं लेकिन जब आप इन से यह पूछोगे कि आपने हमारा अकाउंट ब्लॉक क्यों किया तो इनकी तरफ से उल्टे सीधे जवाब आते हैं और यह आपके अकाउंट को अनब्लॉक करने से मना कर देते हैं इन्होंने मेरे भी ₹13000 ऐसे ही ब्लॉक कर दिए हैं लेकिन वापस करने के नाम पर यह बस बेवकूफ बना रहे हैं 

तीसरा है पेटीएम मनी यह एक इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म है इस प्लेटफॉर्म को आप ज्वाइन करके आप म्यूचल फंड में या सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान मैं निवेश कर सकते हो लेकिन यह भी इनका एप्लीकेशन बहुत ही ज्यादा घटिया है इसका सबूत आप प्ले स्टोर पर दी गई रेटिंग को देखकर उन लोगों के द्वारा लिखे गए रिव्यू को पढ़कर पता लगा सकते हैं 

चलिए अब मैं बताता हूं कि मेरे साथ क्या हुआ और कैसे पेटीएम ने मेरे ₹16000 ब्लॉक कर दिए शुरू से मैं बताऊंगा जिससे जो आज मेरे साथ हुआ है वह कल आपके साथ ना हो दोस्तों मैं पेटीएम यूज करता था कुछ दिनों बाद मैंने पेटीएम पेमेंट बैंक भी यूज़ करना शुरू कर दिया मेरे पेटीएम पेमेंट बैंक में ₹14000 थे और पेटीएम वॉलेट में ₹2000 थे और 1 दिन में जब अपने पेटीएम अकाउंट में गया तो मेरा अकाउंट ऑटोमेटिक लॉग आउट हो गया लॉग आउट होने के बाद जब मैं ने द्वारा से उस लॉगइन किया तो वहां पर लिखा आ रहा था योर अकाउंट एज टेंपरेरी ब्लॉक फॉर लॉगइन मुझे लगा कि शायद कोई सरवर का समस्या आई होगी इसलिए मेरा अकाउंट टेंपरेरी ब्लॉक हो गया है 

तो मैंने सोचा कि क्यों ना मैं 24 घंटे का वेट करूं और उसके बाद द्वारा से लॉग इन करो जब मैंने 24 घंटे वेट किया और उसके बाद अपने अकाउंट को द्वारा से लॉगइन किया फिर भी मेरा पेटीएम अकाउंट लॉग इन नहीं हो पाया जब मैंने ऐसा देखा तो मैंने पेटीएम वालों को अपने पेटीएम नंबर से फोन लगाने की सोची लेकिन जब मैंने फोन लगाया तुम मेरे पेटीएम नंबर से उनको फोन नहीं लग पा रहा था और ना ही मेरे ओटीपी को सपोर्ट कर रहा था और ना ही जो पेटीएम का पेन होता है उसको तो मैंने दूसरे नंबर से पेटीएम को कॉल किया और इसकी जानकारी दी 



तो उन्होंने बोला कि 24 घंटे के अंदर आपको जवाब मिल जाएगा तो 24 घंटे बाद मेरे को पेटीएम की तरफ से मिलाया जिसमें लिखा गया था कि आपके अकाउंट पर मल्टीपल कंप्लेंट हुई है इसलिए हमने आपका अकाउंट बंद कर दिया है तो मैंने उन्हें पहुंचा कि सर की किसने मेरे पेटीएम नंबर के खिलाफ कंप्लेंट की है वह जानकारी आप मेरे साथ साझा करें 

24 घंटे बाद उनका रिप्लाई आया और उन्होंने मुझे ट्रांजैक्शन आईडी दे दी पेटीएम की तरफ से मुझे 4 ट्रांजैक्शन आईडी दी गई जब मैंने वह ट्रांजैक्शन आईडी अपने मैसेज में जाकर देखी तो मुझे पता चला कि वह चारों ट्रांजैक्शन मेरे किसी दोस्त द्वारा किए गए तभी तुरंत मैंने अपने फ्रेंड को फोन किया और उससे पूछा कि क्या उसने कोई मेरी पेटीएम नंबर की कंप्लेन की है तो उसने मेरे को जवाब दिया कि उसके द्वारा कोई भी कंप्लेंट नहीं की गई 

अगले मेल में मैंने पेटीएम को यह जानकारी दी कि आपने जो चार ट्रांजैक्शन आईडी दी हैं वह मेरे फ्रेंड के ट्रांजैक्शन की आईडी है और उसने कोई भी कंप्लेंट नहीं की और अगर आपको लगता है कि उसने कोई कंप्लेन की है तो यह उसका नंबर है जो कि पेटीएम में भी रजिस्टर्ड है और कॉलिंग नंबर भी यही है आप उसे फोन करके इस बात की जानकारी ले सकते हो 

जब मैंने यह सब कुछ कहा तो पेटीएम वालों का मुझे मेल आता है कि आप अपने इस कंसर्न को आपस में सुलझा लें हम आपके खाते को अनब्लॉक कर देंगे तो मैंने उन्हें मेल किया और बोला कि हमारी तरफ से कोई कंफर्म नहीं है ना मेरे दोस्त द्वारा कोई कंप्लेन की गई है आप जल्द से जल्द मेरे खाते को अनब्लॉक करें और अगर आप कन्फर्मेशन चाहते हो तो मेरे यह फ्रेंड का नंबर है आप उनको फोन करके इसकी जानकारी ले सकते हो उसके बाद पेटीएम का मेला आया वह बड़े ही हैरान कर देने वाला मेल था 

मतलब मेरी पेटीएम से इतनी बात हो चुकी थी उसके बाद मेरे को वह मेल भेजा गया जो कि सबसे पहले जो सबसे पहला मेल था वही मेरे को कॉपी करके पेस्ट करके भेज दिया गया जिसमें लिखा था आपका खाता मल्टीपल कंप्लेन होने की वजह से ब्लॉक कर दिया गया है हम इसे अनब्लॉक नहीं कर सकते मैं बड़ी सोच में पड़ गया कि भाई यह चल के आ रहा है पेटीएम मेरे खाते को अनब्लॉक करने वाला था वह मुझसे यह कह रहा था कि अपने दोस्त से बात कर लो उसके बाद आपका खाता अनब्लॉक हो जाएगा वहीं द्वारा से उस मैसेज को मेरे को मेल कर रहा है जो सबसे पहले भेजा गया था जिसका कोई अब मतलब नहीं निकलता क्योंकि जो कंसर्न था वह सॉल्व हो चुका था 

जब मैंने उनका यह मेल देखा तो मैंने पेटीएम के ग्राहक सेवा अधिकारी को फोन लगाया और उनको इसके बारे में जानकारी दें तो उन्होंने भी अपनी गलती को स्वीकार किया और मुझसे कहा आप अपने दोस्त से बोल दो कि वह पेटीएम में कॉल करके यह बोल दे कि उसने कोई कंप्लेंट नहीं की और अगर की है तो वह कंप्लेंट को वापस ले रहा है और इतना बोलने के बाद 24 घंटे के अंदर आपका अकाउंट अनब्लॉक कर दिया जाएगा 

मैंने अपने दोस्त को फोन किया और बोला कि भाई तू पेटीएम को कॉल करके यह बोल दे कि तूने कोई कंप्लेंट नहीं की उसने तुरंत पेटीएम की कस्टमर सपोर्ट टीम को फोन करके यह बात बोल दी अब मैं वेट कर रहा था कि 24 घंटे के अंदर मेरा खाता अनब्लॉक कर दिया जाएगा लेकिन हुआ क्या 24 मेरा खाता अनब्लॉक नहीं किया गया तो मैंने द्वारा से ग्राहक सेवा अधिकारी को फोन किया और इनको इसकी जानकारी दी तो उन्होंने बोला कि अगर फोन से कंफर्मेशन ठीक से नहीं हो पाया है तो आप मेल के थ्रू कंफर्मेशन दिलवा दो इतना सब कुछ करने के बाद भी पेटीएम ने मुझे कोई रिप्लाई नहीं दिया 

जब मुझे कोई रिप्लाई नहीं मिला तो मैंने खुद पेटीएम को मेल लिखा कि क्या आप का कंफर्मेशन हो चुका है या नहीं अगर हो गया है तो मेरे खाते को जल्द से जल्द अनब्लॉक करें मेरा उसमें ₹16000 फंसे पड़े हैं जब यह मैसेज मैंने भेजा तो 24 घंटे बाद उनका एक और बहुत ही ज्यादा आश्चर्यचकित जवाब आया उनके मेल में लिखा था आपका अकाउंट मल्टीपल कंप्लेन की वजह से ब्लॉक हुआ है हम इसे अनब्लॉक नहीं कर सकते 



तो यह का पूरा किस्सा जो कि मेरा पेटीएम के साथ हुआ मैं आप लोगों से यही निवेदन करना चाहूंगा कि आप खुद सुरक्षित हो जाइए कहीं आज जो मेरे साथ हुआ वह आपके साथ ना हो अगर किसी को भी इस चीज पर कंफ्यूजन हो तो मैं आपको अपना पेटीएम का रेफरेंस नंबर दे रहा हूं आप भी उनसे बात कर सकते हो इसके बारे में जानकारी ले सकते हो 

Reference No.: 116702309 

यह आर्टिकल आप की सुरक्षा के लिए आपके पैसे की सुरक्षा के लिए था तो आप इस आर्टिकल को उन सभी लोगों तक जरूर पहुंचाएं जो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं जिससे वह ऐसी किसी भी गतिविधि में बसने से पहले खुद को सुरक्षित कर सकें

Post a Comment

0Comments