ad

What is the 10 Year challenge.? ll 10 Year Challenge kya hai

नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारे ब्लॉग  में बहुत-बहुत स्वागत है आज हम बात करेंगे 10 ईयर चैलेंज के चैलेंज के बारे में आप लोगों ने फेसबुक पर और इंस्टाग्राम पर देखा होगा कि लोग अपनी 10 साल पुरानी फोटो और आज की फोटो को मिलाकर इंस्ट्राग्राम  और फेसबुक पर डाल रहे हैं और 10 साल में आए हुए बदलाव को दिखा रहे हैं अब आप सोच रहे होंगे कि यह 10 ईयर चैलेंज क्या है तो आज इस आर्टिकल में इसी बात की जानकारी हम आपको दे रहे हैं




10 ईयर चैलेंज क्या है 



दोस्तों 10 ईयर चैलेंज फेसबुक द्वारा चलाया गया एक चैलेंज है जिसमें की लोग अपने आज के फोटो को और अपने 10 साल के फोटो को एक ही फोटो में ऐड करके सोशल मीडिया पर अपलोड करके यह दिखा रहे  हैं की उनमें इन 10 सालों में कितना बदलाव आया है 10 ईयर चैलेंज के ऊपर बहुत ही ज्यादा पोस्ट की जा रही है और इसकी हकीकत क्या है क्या यह केवल सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने तक है या इसके पीछे कुछ और बिजनेस मॉडल काम कर रहा है

अगर जो लोग सिर्फ यह सोच रहे हैं कि वो लोग यह 10 ईयर  चैलेंज में पार्टिसिपेट कर रहे हैं वह सिर्फ यह दिखाना  चाहते हैं कि उन  में इन 10 सालों में कितना बदलाव आया है इसका मकसद सिर्फ यही नहीं है बल्कि कंपनियों द्वारा चलाई गई एक चालाकी  है

सोशल मीडिया कंपनी आपके डाटा को ईखट्टा करने के लिए और उसे एनालाइज करने के लिए ऐसा कर रही हैं लेकिन आप सोच रहे होंगे सोशल मीडिया वेबसाइट पर तो हमारा पहले से सारा डाटा अवेलेबल है तो वह हमारी फोटोज को लेकर क्या करेंगे तो मैं आपको बताना चाहूंगा की बो लोग  ऐसा क्यों कर रहे हैं और ऐसा करने के पीछे उनका क्या मकसद है और अगर आपका डाटा इस तरीके से चुराया जा रहा है तो क्या आपको इससे नुकसान हैं

दोस्तों 10 ईयर चैलेंज भारत में बहुत ही जोर शोर से चल रहा है आपको पता होगा दोस्तों के भारत में अभी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  काम कर रही है और आपका फेस रिकॉग्नाइजेशन इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इसके लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है दिल्ली पुलिस ने कुछ समय पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से फेस रिकॉग्नाइजेशन करके बहुत सारे गुमशुदा बच्चों को ढूंढ निकाला था लेकिन यह कंपनियां जो आपके 10 साल पुराने फोटो को और आज के फोटो को लेकर जो करने वाली हैं   आपने भी नहीं सोचा होगा

दोस्तों यह कंपनियां आपके जो 10 साल पुराने फोटो हैं और आज के जो फोटो हैं उनको कंपेयर करके यह देखना चाहती हैं कि लोगों के चेहरे में कितनी जल्दी परिवर्तन आता है और उनकी पर्सनैलिटी में कितनी जल्दी परिवर्तन आता है 10 साल में लोग कितने बदले हैं और भविष्य में 10 साल बाद लोग कितने बदल जाएंगे इस जानकारी के माध्यम से यह सोशल मीडिया कंपनी यह पता लगाना चाहती हैं कि पिछले 10 सालों में आप में कितना बदलाव आया है तो फ्यूचर में जो 10 साल होंगी तो आप में लगभग कितना बदलाव आ जाएगा उस हिसाब से यह अपने सोशल मीडिया नेटवर्क को इंप्रूवमेंट करेंगे

और  कुछ डाटा को गारमेंट्स कंपनियों को मेकअप कंपनियों को लाइफ़स्टाइल कंपनियों को बेच देंगे जिससे कि वह आपके लिए उसी टाइप का प्रोडक्ट बनाएं जो फ्यूचर में आपके लिए ज्यादा से ज्यादा यूजफुल हो तो यह 10 ईयर चैलेंज सिर्फ और सिर्फ एक इंजॉय के लिए खेल नहीं है बल्कि यह बिजनेस मॉडल है  आर्टिकल पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद

Post a Comment

0Comments