HOW TO START RESELLING BUSINESS WITHOUT INVESTMENT.
नमस्कार दोस्तों आज आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है आज हम आपको Reselling एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देने की कोशिश करेंगे इन Reselling एप्लीकेशन को मैं कुछ सालों से उपयोग कर रहा हूं आप सभी लोग चाहते हैं कि हम अपना खुद का व्यापार शुरू करें लेकिन पैसे की समस्या की वजह से आप अपना व्यापार प्रारंभ नहीं कर पाते तो आज मैं इस आर्टिकल में यही जानकारी दूंगा कि HOW TO START RESELLING BUSINESS WITHOUT INVESTMENT.![]() |
| https://helperclub1.blogspot.com/ |
री सेलिंग क्या है ll WHAT IS RESELLING .?
सबसे पहले में आपको यह समझाना चाहूंगा की Reselling है क्या जब दोस्तों एक व्यापारी द्वारा माल का उत्पादन किया जाता है और दूसरे व्यापारी द्वारा उस माल को बाजार में बेचा जाता है तो यह प्रक्रिया Reselling कहलाती है
री सेलिंग के लिए क्या क्या आवश्यक है ll NEED FOR RESELLING
दोस्तों यह एक बड़ा प्रश्न है लेकिन मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल कुछ सिमिता है तो यहां पर मैं यह तो नहीं कहना चाहूंगा की Reselling के लिए सिर्फ उन चीजों की आवश्यकता है जो मैं आपको बताने जा रहा हूं मैं यहां पर आपको बिना निवेश के Reselling व्यापार शुरू करने की जानकारी दे रहा हूं इसलिए हमारी जरूरत भी कम है
अगर आप बिना निवेश के अपनी री सेलिंग व्यापार प्रारंभ करना चाहते हैं तो आपके पास एक मोबाइल एक लैपटॉप और अच्छा सा इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है अगर आपके पास यह सारी सुविधाएं मौजूद हैं तो आप अपना Reselling व्यापार प्रारंभ कर सकते हैं
चलिए अब मैं आपको बताता हूं उन जगहों की जानकारी जहां से आप अपना Reselling व्यापार प्रारंभ कर सकते हो तो अब बात करते है की HOW TO START RESELLING BUSINESS WITHOUT INVESTMENT.
(1) मीसो रीसेलिंग एप्लीकेशन ll MEESHO RESELLING APPLICATION
दोस्तों MEESHO RESELLING APPLICATION भारतीय द्वारा बनाया गया एक री सेलिंग एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति सिर्फ और सिर्फ एक एप्लीकेशन डाउनलोड करके RESELLING व्यापार कर सकता है MEESHO RESELLING APPLICATION के 10 लाख से ज्यादा लोग उपयोग कर रहे हैं और मीसो एक बेंगलुरु में रजिस्टर हुई एक कंपनी है एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए हमने नीचे एक डाउनलोड का बटन दिया है उस पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर ले और पैसा कमाना प्रारंभ कर दें
(2) गिलो रोड री सेलिंग एप्लीकेशन ll GLOWROAD RESLLING APPLICATION
दोस्तों ग्लोरोड भी रैसलिंग का सेकंड रैंक पर आने वाला एप्लीकेशन है यह भी एक कंपनी है जोकि बेंगलुरु में एस लेटर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रजिस्टर है यह एप्लीकेशन भी आप मैसों की तरह यूज कर सकते हो नीचे हमने डाउनलोड का आइकन दिया है उस पर क्लिक करके आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और पैसा कमाना प्रारंभ कर सकते हैं
(3) शॉप 101 री सेलिंग एप्लीकेशन ll SHOP 101 RESELLING WEBSITE OR APPLICATION
दोस्तों शॉप 101 एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपको विदाउट इन्वेस्टमेंट री सेलिंग व्यापार प्रारंभ करने की सुविधा देता है यहां से आप आसानी से अपना व्यापार कर सकते हो shop101 आपको बिना निवेश के ऑनलाइन स्टोर बनाने के सुविधा देता है shop101 यह एक मुंबई का स्टार्टअप है जो कि आज के समय में अच्छा खासा चल रहा है
शॉप 101 से पैसे कमाने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े
रेफेर कोड 9084229365
(4) वूप्लर रेसेलिंग वेबसाइट ll Wooplr Reselling Website
दोस्तों Wooplr Reselling Website भी आपको अपका ऑनलाइन स्टोर बनाने की सुविधा देता है यहां पर आप Wooplr Reselling Website के प्रोडक्ट को बिचवा कर अच्छा खासा कमीशन ले सकते हो और यह कमिशन समय के साथ और बेचे गए माल के अनुसार बढ़ता जाता है दोस्तों Wooplr Reselling भारतीय कंपनी हैं जोकि बेंगलुरु में रजिस्टर हुई है
तो दोस्तों यहां पर हमने आपको 4 भारतीय री सेलिंग वेबसाइट्स के बारे में जानकारी दी इनकी पूरी जानकारी देने के लिए हम प्रत्येक री सेलिंग वेबसाइट और री सेलिंग एप्लीकेशन पर पूर्ण रूप से जानकारी देने की कोशिश अगले आर्टिकल में करेंगे अब आप समझ चुके होंगे की HOW TO START RESELLING BUSINESS WITHOUT INVESTMENT.
दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें धन्यवाद









0Comments