Banduk Ka Licence Kaise Le.
दोस्तों बहुत दिनों से हथियारों के लइसेंस पर रोक लगी थी लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी ने ये रोक हटा दी है तो अभी कोई भी इंसान बन्दुक का licanse ले सकता है आज हम आप को बतायेगे की banduk ka licence kaise le और आप को इसके लिया क्या क्या करना पड़ेगाBanduk Ka Licence के लिए कोन कौन के कागजात जरुरी है
banduk ka licence लेने के लिए अपनी पहचान प्रमाण पत्र , आपका पता के लिए निवास प्रमाण पत्र और आपकी फिटनेस प्रूफ जो की आप किसी भी डॉक्टर से ले सकते हो ये कागजात अगर है आप के पास तो आप को कुछ और कागजात की जरुरत पड़ेगी
आपको दो पासपोर्ट साइज की फोटो भी देनी होती है. इसके के साथ आपको अपने वोटर ID और उसके साथ-साथ पिछले 3 साल की इनकम टैक्स रिटर्न का की पूरी जानकारी भी देनी होती है. और अपने क्षेत्र के दो अच्छे आदमियों से करैक्टर सर्टिफिकेट देना पड़ेगा आपकी फिजिकल फिटनेस सर्टिफिकेट भी देना होगा आपकी पढ़ाई का सर्टिफिकेट की कॉपी होगी आपकी जन्म प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी भी देनी होगी और साथ में आपको यह भी बताना होगा कि आप अपने पास बंदूक या गन किस लिए रखना चाहते हैं
अगर आप ये सभी औपचारिकता पूरी कर देते है तो चाइये में आप को आगे बताता हु की फिर आप को क्या करना है
हथियार के लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले 'फॉर्म ए' भरना होगा, जो हथियारों के नियम, 1962 के तहत दिया गया है। इसी फॉर्म को वेबसाइट से डाउनलोड करके उसे सहायक दस्तावेजों के साथ हथियारों का लाइसेंस देने के दफ्तर में जमा करना होता है, जो आपके इलाके के डीएम या डिप्टी कमिश्नर या पुलिस कमिश्नर के तहत आता हो
लाइसेंस की फीस कितनी लगेगी
चलिए अब बात करने है की आप को लइसेंस बनबाने के लिए कितनी फीस देनी पड़ेगी चलिए यहाँ पर में आप को कुछ बाते और बता देता हु
बंदूक तीन प्रकार की होती है. शॉट गन, एंड गन और स्पोर्टिंग गन इन तीनों की अलग अलग फीस होती है.
हैंडगन पिस्टल रिवाल्वर के लिए लाइसेंस की फीस मात्र 100 रुपए है.
जबकि आप यदि मजल लोडिंग गन के लिए लाइसेंस बनवाना चाहते हैं. तो आपको मात्र सिर्फ 10 रुपए ही देने होते हैं. और इस गन के रिन्यूअल के लिए सिर्फ 5 रुपए देने होते हैं.
और इसके अलावा आप ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन और थाने में इनके बारे में जानकारी ले सकते हैं.
लाइसेंस कितने दिनों में मिल जाता है ?
बेसे सरकार के दुवार इसकी कोई सिमा नहीं बताई गयी लेकिन जिन्होंने BANDUK KE LICANCE लिए है उनके मुताबिक 1 महीने में लइसेंस मिल जाता है लेकिन यहाँ समय ज्यादा भी हो सकता है और कम भी क्यों की लइसेंस का पूरा काम ग्रहमंत्राल के हाथ में होता है
अब बात करते है की आप अपने इस हथियार को कहा लेजा सकते हो और किन जगह पर इसका उपयोग कर सकते हो
तो दोस्तों बेसे आप अपने हथियार को अपने राज्य तक लेजा सकते हो लेकिन आप अपने हथियार के साथ पूरी भारत में घूमना चाहते है तो आप इसकी लिमिट को बड़बा भी सकते हो
जो हथियार आप ने लिया है उसे आप सिर्फ और सिर्फ खुद की आत्म रक्षा के लिए उपयोग कर सकते हो आप अगर कुछ गलत करते हो तो भारत सरकार आप की लइसेंस को रद्द कर देगी








0Comments