ad

फिर नोटबंदी, फिर बैंको में लगेगी लम्बी लम्बी लाइन

भारतीय रिजर्व बैंक ने सबसे बड़ी करेंसी 2000 रुपये के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. RBI ने 2016 के नोटबंदी के बाद जारी 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया है. हालांकि बाजार में मौजूद 2000 नोट फिलहाल चलन में रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के बैंकों को सलाह दी है कि वो अब 2000 रुपये के नए नोट ग्राहकों को जारी करना बंद कर दें. 'क्लीन नोट पॉलिसी' के तहत रिजर्व बैंक ने ये फैसला लिया है. 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोटों को बैंक में जमा कराया जा सकता है.

RBI के मुताबिक 23 मई 2023 से एक बार में अधिकतम 20 हजार रुपए तक नोट की बदली होगी. आरबीआई ने कहा है कि बैंक के दूसरे कामकाज प्रभावित न हो इस कारण ये फैसला लिया गया है. 30 सितंबर के बाद बैंक में दो हजार रुपए के जमा नहीं होंगे. लेकिन, आरबीआई नोट को लीगल टेंडर होने के चलते अपने यहां जमा करना जारी रखेगा. हालांकि, डिपोजिटर को क्लेरिफिकेशन देना पड़ सकता है कि अभी तक उसने ये नोट बैंक में क्यों नहीं जमा कराए.

आपके पास जितने भी दो हजार रुपये के नोट हैं, वे सब आप बदलवा सकते हैं। लेकिन एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये तक ही बदलवाए जा सकते हैं।


आप 23 मई, 2023 से 2,000 रुपये के ये नोट बैंक में जमा करा सकते हैं या बदलवा सकते हैं।


बैंक में नोट बदलने की आखिरी तारीख 30 सितंबर तय की गई है. इसके बाद 2,000 रुपये के बचे हुए नोट का क्या होगा, यह जानकारी RBI के सर्कुलर में नहीं दी गई है. हालांकि माना जा रहा है कि उस तारीख के बाद 2,000 रुपये का बाजार में मौजूद नोट को अमान्य घोषित कर दिया जाएगा.


RBI के सर्कुलर के हिसाब से साल 2016 में चालू किए गए 2,000 रुपये के नोट की प्रिंटिंग 2018-19 में बंद की गई थी. उस समय बाजार में मौजूद हर तरह के नोट में 2,000 रुपये के नोट की हिस्सेदारी 37.3% थी. 2,000 रुपये के 80% नोट मार्च, 2017 से पहले छापे गए थे, जिनकी लाइफ 4-5 साल की थी. इसी कारण प्रिंटिंग बंद होने के बाद कुल नोट में घटी हिस्सेदारी के चलते मार्च 2023 में बाजार में महज कुल नोट का महज 10.8% ही 2,000 रुपये के नोट हैं. इसके चलते इन नोट को हटाने से करेंसी लिक्विडेशन पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा.


सवाल : क्या नोट बदलवाने का कोई पैसा लगेगा?


नहीं। 2,000 रुपये का नोट बदलवाने का कोई पैसा नहीं लगेगा


सवाल : क्या आपको अपनी बैंक ब्रांच से ही 2,000 रुपये का नोट बदलवाना जरूरी है?


नहीं, आपके पास बैंक अकाउंट ना हो, तो भी आप बैंक ब्रांच में जाकर 2,000 रुपये का नोट बदलवा सकते हैं


सवाल : कब से बदलवा सकेंगे 2,000 रुपये के नोट


आप 23 मई, 2023 से 2,000 रुपये के ये नोट बैंक में जमा करा सकते हैं या बदलवा सकते हैं


सवाल : क्या 2,000 रुपये के नोटों को बदलवाने की कोई लिमिट है?


आपके पास जितने भी दो हजार रुपये के नोट हैं, वे सब आप बदलवा सकते हैं। लेकिन एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये तक ही बदलवाए जा सकते हैं



Post a Comment

0Comments