ad

सरकारी योजनाओं का नहीं मिलेगा लाभ अगर Aadhaar कार्ड में यह जानकारी अपडेटेड नहीं है, ₹25 है अपडेशन चार्ज

सरकारी योजनाओं का नहीं मिलेगा लाभ अगर Aadhaar कार्ड में यह जानकारी अपडेटेड नहीं है, ₹25 है अपडेशन चार्ज


सरकारी स्कीम का फायदा लेने के लिए जरूरी है कि आपके आधार में ‘POI' और ‘POA’ हमेशा अपडेट रहे. इसके बिना आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. 

आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो आज के समय में भारत के निवासियों के लिए अहम हो चुका है. आधार कार्ड में 12 अंकों का पहचान नंबर (Aadhaar Card Identity Number) होता है. साथ ही इसमें बायोमेट्रिक जानकारी से लेकर व्यक्ति की नाम, उम्र और एड्रेस की पूरी जानकारी छिपी रहती है. आधार कार्ड (Aadhaar Card)को एक ही बार जारी किया जाता है, जिसे भारत के निवासियों के साथ ही एनआरआई भी बनवा सकते हैं. आधा कार्ड यूआईडीएआई की आर से जारी किया जाता है. 


अगर आपका सरनेम, एड्रेस या फिर कुछ और चेंज होता है तो आप समय-समय पर अपडेट करा सकते हैं. किसी भी सरकारी योजना (Government Scheme) का लाभ लेने के लिए जरूरी है कि आधार कार्ड में ‘POI' और ‘POA’ अपडेट रहे. अगर यह अपडेट नहीं रहता है तो सरकारी स्कीम का आप लाभ नहीं उठा पाएंगे. आइए जानते हैं क्या है ‘POI' और ‘POA’. 

POI अपडेशन के लिए क्या-क्या जरूरी है? 

‘POI” और ‘POA’ को प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी और प्रूफ ऑफ ऐड्रेस भी कहते हैं. AADHAAR की तरफ से 1 जुलाई 2022 को जारी एक सूचना के मुताबिक, प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी यानी POI अपडेशन के लिए ऐसे डॉक्युमेंट की जरूरत होती है जिसमें नाम और फोटो हो. इसे अपडेट करवाने के लिए पैन कार्ड, ई-PAN, राशन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आर्म्स लाइसेंस, फोटो बैंक ATM कार्ड, फोटो क्रेडिट कार्ड, मैरेज सर्टिफिकेट, किसान फोटो पासबुक समेत इस तरह के दर्जनों डॉक्युमेंट्स प्रूफ के तौर पर जमा किए जा सकते हैं.

आधार कार्ड जानकारी ऑनलाइन कैसे अपडेट करें

स्टेप 1: आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर जाएं और “Update your Address Online” पर क्लिक करें


स्टेप 2: अगर आपके पास वैध पते का प्रमाण है, तो “Proceed to Update Address” पर क्लिक करें


स्टेप 3: नई विंडो में, अपना 12-डिजिट का आधार नंबर दर्ज करें और “Send OTP” या “Enter a TOTP” पर क्लिक करें


स्टेप 4: UIDAI के डेटाबेस में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा


स्टेप 5: अपने आधार अकाउंट में लॉग-इन करने के लिए इस OTP को दर्ज करें। वैकल्पिक रूप से, आप प्रमाणित करने के लिए TOTP सुविधा का उपयोग कर सकते हैं


स्टेप 6:  आप “Update Address by Address Proof” विकल्प या “Update Address vis Secret Code” विकल्प का चयन करें


स्टेप 7: प्रूफ ऑफ एड्रेस (POA) में वर्णित अपना आवासीय पता दर्ज करें और “Preview” बटन पर क्लिक करें


स्टेप 8: अगर आप अपना पता एडिट करना चाहते हैं, तो “Modify”  विकल्प पर क्लिक करें और डिक्लेरेशन पर टिक करें “Submit” बटन पर क्लिक करें


स्टेप 9: उस दस्तावेज़ प्रकार का चयन करें जिसे आप वेरिफिकेशन के लिए POA के रूप में पेश करना चाहते हैं और पते के प्रमाण की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें और “Submit” बटन पर क्लिक करें


स्टेप 10: आपका आधार अपडेट रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिया जाएगा और 14 डिजिट का URN जेनरेट किया जाएगा


आधार पता अपडेट स्टेटस को जानने के लिए आप अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) का उपयोग कर सकते हैं। एक बार अपडेट करने के बाद, आप अपडेट किया गया वर्ज़न डाउनलोड कर सकते हैं और अपना आधार कार्ड प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं।

Post a Comment

0Comments