ad

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना बिहार 2023

 मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना बिहार 2023

सरकार की ओर से कई ऐसी योजनाओं को चलाई जाती हैं, जिससे लड़कियों के शिक्षा से लेकर शादी तक का खर्च वहन किया जा सके. इसी क्रम में राज्य सरकार एक योजना है, जो लड़कियों को प्रोत्साहित करती है. यह योजना बिहार सरकार की ओर से चलाया जाता है. बिहार सरकार बालिका स्नातक प्रोत्साहन के नाम से योजना का संचालन करती है.  

राज्य सरकार इस योजना के तहत लड़कियों को 50 हजार रुपये देती है. ये 50 हजार की राशि उन लड़कियों को दी जाती है, जिन्होंने ग्रेजुएशन की है. ग्रेजुएशन में पढ़ने वाली लड़कियों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाता है. आइए जानते हैं क्या है योजना और कैसे ले सकते हैं इसका लाभ


मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के लाभ तथा विशेषताएं 

1. बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना launch की गई है। इस योजना के माध्यम से बेटियों को higher education प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

2. यह प्रोत्साहन राशि ₹50000 की होगी।

3. यह योजना प्रदेश की बेटियों की साक्षरता दर को बढ़ाने के उद्देश्य से आरंभ की गई है। जिससे कि प्रदेश की सभी बेटियां आत्मनिर्भर हो सकें।

4. बिहार सरकार द्वारा इस योजना को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आरंभ किया गया है।यह योजना महिलाओं की शिक्षा को बढ़ावा देगी।

5. इसके अलावा बाल विवाह को भी इस योजना के माध्यम से रोका जा सकेगा। लाभ की राशि का भुगतान direct benefit transfer के माध्यम से छात्रा के savings account में किया जाएगा।

6. इस योजना प्रदेश की बेटियों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।

Important Documents Online Apply 

1. आधार कार्ड

2. बैंक खाता पासबुक

3. निवास Certificate

4. स्नातक की मार्कशीट

5. पासपोर्ट साइज़ फोटो

6. Signature

7. मोबाइल नंबर

How to Apply Online in मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना बिहार 2022?

1. मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पंजीयन कराने के लिए बिहार की इ कल्याण वेबसाइट पर क्लिक करना जरूरी है.

2. इस वेबसाइट के होमपेज पर दो लिंक दिखाई देंगी जो कि स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन से संबंधित होगी. छात्राएं इनमें से किसी भी एक लिंक पर क्लिककर पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर सकती हैं.

3. इस लिंक को क्लिक करने के बाद पेज पर योजना संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश वेबसाइट द्वारा दी गई है, इन्हीं बिंदुओं में से पंजीयन करवाने के लिए हायपरलिंक “पंजीयन करने के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करें.

4. जिसके बाद मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना का एक फॉर्म आपकी स्क्रीन पर ओपन होगा जिसे सावधानी से पूरा भरे और सबमिट करें.

5. इस प्रक्रिया के बाद आपको लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड मिल जाएगा. इस लॉगइन आईडी पासवर्ड की मदद से आप वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं.

6. वेबसाइट पर लॉगइन करने के बाद विद्यार्थी पंजीयन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं जिसके तहत आपको जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, मार्कशीट, फोटो एवं बैंक डिटेल जैसी जानकारी देनी होगी.

पूछी गई जानकारी को पूरी तरह से भरने के बाद सबमिट करें और इस तरह से आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा.

Post a Comment

0Comments