ad

कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं और कैसे कर सकते हैं बचाव


दुनियाभर में कोरोना वायरस के कारण होनेवाली बीमारी Covid-19 का कहर जारी है। लाखों लोग इससे संक्रमित हैं और हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। चूंकि इसका इलाज या टीका अब तक खोजा नहीं जा सका है, ऐसे में सिर्फ प्रिकॉशन लेकर ही इससे बचा जा सकता है। लिहाजा इन जरूरी बातों का ध्यान रखें।

इस वक्त मौसम तेजी से बदल रहा है और इस चेंजिंग वेदर में सर्दी-जुकाम और सामान्य फ्लू होना आम बात है। लेकिन अब इस Coronavirus ने सभी लोगों के मन में डर का माहौल पैदा कर दिया है। हर कोई इस वायरस से बचने के उपाय अपनाना चाहता है लेकिन डर का माहौल इतना है कि हल्‍की खांसी या जुकाम में भी लोग दहशत में आ रहे हैं। क्योंकि कोरोना वायरस के लक्षण भी कॉमन कोल्ड जैसे ही हैं, सर्दी, नाक बहना, खांसी, बुखार, आदि इस वजह से भी लोगों के लिए इस बीमारी को पहचानना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में बेहद जरूरी है कि घबराने और पैनिक होने की बजाए आप जागरुक बनें। वायरस से बचने के लिए जो जरूरी काम करना है उसके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं.

हर समय गलत है कोरोना का रोना
आप सभी अबसे हर वक़्त हाथ धोना 
मुंह, आंख, नाक को हाथ धो के छूना 
भीड़ हो कहीं पर, उससे होगा बचना 
करो दूर से नमस्ते, हाथ मत मिलाना     
पानी गरम पीना, साफ़-सुथरा रहना  
प्यार की झप्पी से यारो है बच के रहना 
छींक मारो जब  मुंह को अपने ढकना 
धातु की सतहों पर हो सकता है कोरोना 
चलते समय इनको तुम आज से न छूना 

कोरोना के ख़तरे को कम करने के उपाय 

1. कोरोना से मिलते-जुलते वायरस खांसी और छींक से गिरने वाली बूंदों के ज़रिए फैलते हैं. 
2. अपने हाथ अच्छी तरह धोएं. 
3. खांसते या छींकते वक़्त अपना मुंह ढक लें. 
4. हाथ साफ़ नहीं हो तो आंखों, नाक और मुंह को छूने बचें. 

कोरोना वायरस के लक्षण 

1. कोरोनावायरस (कोवाइड-19) में पहले बुख़ार होता है. 
2. इसके बाद सूखी खांसी होती है 
3. और फिर एक हफ़्ते बाद सांस लेने में परेशानी होने लगती है. 
4. इन लक्षणों का हमेशा मतलब यह नहीं है कि आपको कोरोना वायरस का संक्रमण है. कोरोना वायरस के गंभीर मामलों में निमोनिया, सांस लेने में बहुत ज़्यादा परेशानी, किडनी फ़ेल होना और यहां तक कि मौत भी हो सकती है. उम्रदराज़ लोग और जिन लोगों को पहले से ही कोई बीमारी है (जैसे अस्थमा, मधुमेह, दिल की बीमारी) उनके मामले में ख़तरा गंभीर हो सकता है.

Post a Comment

0Comments