ad

ऐसा कौनसा व्यापार है जिसमें कम मेहनत से ज़्यादा पैसा कमाया जा सकता है?

बाइक रेंटल' का व्यापार तेज़ी से बढ़ रहा है। इस व्यापार को शुरू करने के लिए किन बातों का ध्यान रखना पड़ेगा यह जान लीजिये।

  • पहले आपको एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रजिस्टर करवानी होगी।
  • फिर आपके शहर के आरटीओ (RTO) को आपको लिखित तौर पर सूचित करना होगा की आप बाइक रेंटल व्यापार शुरू कर रहे हैं।
  • उसके बाद आपको 20 - 30 एक्टिवा जैसी नॉन गियर बाइक खरीदनी है अपनी कंपनी के नाम पर। आप सेकंड हैंड बाइक खरीद सकते हैं। लेकिन आपको सारे बाइक अपनी कंपनी के नाम पर खरीदनी होगी।
  • नॉन गियर बाइक इसीलिए क्यूंकि आरटीओ से नॉन गियर बाइक (जैसे की स्कूटी वगैरह) को इस्तेमाल करके रेंटल व्यापार शुरू करने की इज़ाज़त आराम से मिल जाएगी।
  • आपको स्वामित्व हस्तांतरण (temporary ownership transfer) के मॉडल पर ये व्यापार करना होगा। इसका मतलब की अगर कोई ग्राहक आपसे 1 दिन के लिए बाइक भाड़े पर लेता है तो उस एक दिन के लिए बाइक का मालिक अस्थाई रूप से वही ग्राहक होगा।
  • आपको हर बाइक में एक जीपीएस (GPS) डिवाइस लगाना पड़ेगा ताकि आप बाइक को हर वक़्त ट्रैक कर सकें। बाइक के लगाने के लिए एक जीपीएस डिवाइस 3000 रुपये का आता है।
  • इसकी मार्केटिंग आपको कॉलेज, आई टी कंपनी और बस स्टैंड वगैरह जैसी जगहों पर करना होगा। व्यापार बढ़ने पर आप और बाइक जोड़ सकते हैं।
व्यापार शुरू करने के खर्चा
कंपनी रजिस्टर करने का खर्चा 15,000 रुपये।
आरटीओ से मंजूरी लेने का खर्चा 5000 रुपये।
एक सेकंड हैंड एक्टिवा खरीदने का खर्चा 20,000 रुपये।
एक बाइक की इन्शुरन्स की कीमत 2000 रुपये।
एक जीपीएस डिवाइस का खर्चा 3000 रुपये। 20 बाइक के लिए 60,000 रुपये।
इस हिसाब से 20 बाइक खरीदकर उनकी इन्शुरन्स करवाने का, रजिस्ट्रेशन करवाने का और जीपीएस लगवाने का खर्चा लगभग 6 लाख रुपये।
मतलब की यह व्यापार 5 से 6 लाख के अंदर शुरू हो जायेगा
इसमें आपको व्यापार शुरू करने के बाद ज्यादा मेहनत नहीं करनी। बाइक में पेट्रोल ग्राहक डलवाता है और एक बाइक का भाड़ा 300 - 500 रुपये प्रति दिन के हिसाब से आप ले सकते हैं
गोवा जैसी जगह में जहां इस व्यापार में भारी कम्पटीशन है, वहां 300 रुपये प्रति दिन के हिसाब से बाइक भाड़े पर मिलती है। तो सोचिये अगर आपके शहर में ऐसी सुविधा फिलहाल उपलब्ध नहीं है, तो आपके पास मौका है सबसे पहला खिलाड़ी बन ने का।
20 बाइक से आप महीने के 2 लाख रुपये कमा सकते हैं।

Post a Comment

0Comments