ad

Udyog Aadhar Registration Online कैसे करें ? Udyog Aadhar Online Registration Benefits

भारत  सरकार  हमेशा से ही उद्योग के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करते आ रही  है. Udyog Aadhar से अब अपना business register करना आसन हो गया है. यह आर्टिकल में उद्योग आधार क्या है और udyog aadhar registration कैसे करते है यह विस्तार में बताया गया है.

Udyog aadhar में आप अपना small scale business भी register कर सकते है जिससे आपको आने वाले समय में सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. Udyog Aadhar registration आप online  कुछ ही समय में पूरा कर सकते है.






Udyog Aadhar registration क्या है?


MSME (Micro, Small, Medium Enterpise) भारत में सबसे महतवपूर्ण aadhar स्तंभ है जो डायरेक्ट rural भागों में indutrialization और विकास करने में सहायता करता है. सभी बड़े business भी MSME पर काफी हद तक depend करते है. इसी कारन भारत सरकार हमेशा से MSME को बढ़ावा देती आ रही है. देखा जाये तो सभी MSME (Micro, Small, Medium Enterpise) को रजिस्ट्रेशन करना जरुरी होता है. साल २०१५ से पहले business रजिस्ट्रेशन करने के लिए state governemnt के under आपको EM1 और EM2 (entreprnaur Memorance) form भरना पड़ता था जो बेहद ही कठिन process थी. तारीख 18-09-2015 से अब यह सभी काम UAM (Udyog Aadhar Memorance) feature से सिर्फ one-page form भर कर आसान कर दिया है.


Udyog Aadhar Registration Online के लिए आवश्यक दस्तावेज –


Udyog Aadhar Registration Online में आवेदन करने और अपने उद्योग को रजिस्टर करने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है जो कि इस प्रकार हैं –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आप जो बिजनेस शुरू करना चाहते हैं | उससे संबंधित दस्तावेज |
  • बैंक विवरण

Udyog Aadhar Registration Online के लाभ 

Udyog Aadhar Registration Online लाभ कुछ इस प्रकार हैं –
  • व्यवसाइयों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है |
  • एक व्यक्ति एक आधार संख्या पर एक से अधिक उद्योंगों का पंजीकरण कर सकता है |
  • Udyog Aadhar Registration Online के अंतर्गत छोटे , लघु एवं ग्रामीण उद्योग शुरू करने के लिए आसानी से लोन प्रदान किया जाता है |
  • उद्योंगों का पंजीकरण और लोन प्राप्त करने में आपको समय की भी बचत होती है |
  • Udyog Aadhar Registration Online के लिए ऑनलाइन फॉर्म भी भर सकते हैं |
  • छोटे व्यवसाइयों को व्यवसाय शुरू करने के लिए भारत सरकार समर्थन देती है |
  • भारत सरकार द्वारा ऐसे व्यवसाइयों को सब्सिडी भी प्रदान की जाती है |

उद्योग आधार पंजीकरण कैसे करते है? How to do Udyog Aadhar registration in Hindi step by step



1.सबसे पहले Udyog aadhar registration की वेबसाइट पर जाये.
2.अब स्क्रीन पर दिखाए गए form में aadhar number और अपना नाम दर्ज करे और Validate button पर क्लिक करे.


3. आने aadhar registered mobile number पर OTP प्राप्त होगा. use दिए गए जगह पर type करे और verify कर ले.
4.अगले स्क्रीन पर आपको form का नया section दिखाया जायेगा वहा पर निचे दी गयी जानकारी सही सही दर्ज करे.



5. Social Category – अपनी Category (General, Scheduled Caste, Scheduled Tribe or Other Backward Castes (OBC) दर्ज करे.
6. Gender – अपन gender M or F select करे.
7. Physically Handicapped – अगर आप physically challenged है तो यह option select करे.
8. Name of Enterprise – अपने udyog का नाम सही सही दर्ज करे.
9. Type of Organization – अपने संघटन का प्रकार का चयन करे.
10. PAN Number – अगर आपका business Co-Operative, Private Limited, Public Limited and Limited Liability Partnership ltd में आता है तो आपको PAN card देना जरुरी है. अन्य प्रकार के लिए PAN number देना जरुरी नहीं.



11. Location of Plant – अपने plant के ठिकान दर्ज करे. अगर आपके एक से ज्यादा plant है तो “add plant” button पर क्लिक करके दुसरे plant का address दर्ज कर सकते है.
12. Official Address – अपने plant का official aadress यहाँ सही सही और पूरा दर्ज करे.
13. Date of Commencement – अपने udyog के शुरुवात की जाने की date यहाँ दर्ज करे.


14. Previous Registration Details(if any) – अगर आपने पुराणी तरीके से Udyog registration किया है तो EM1/2 का registration number यहाँ दर्ज करना जरुरी है.
15. Bank Details – अपने बैंक की डिटेल्स यहाँ दर्ज करे. account number के साथ बैंक की branch name, IFSC code भी दर्ज करे.
16. Major Activity – “Manufacturing” or “Service” में से अपने Udyog का प्रकार चुने.
17. National Industry Classification Code(NIC Code) – यहाँ पर NIC number दर्ज करे. अगर आपको NIC number पता नहीं तो form में ही 3 step का code चयन option से code search करे.
 18. Person employed – अपने enterprise में किटें log काम e है यह type करे.
lnvestment in Plant & Machinery / Equipment – आपने अपने udyog के लिए कितनी इन्वेस्तेम्त की है यह जरुरर दर्ज करे.
19. District Indusrty Center (DIC) – अपने plant के ठिकान के अनुसार अपने नजदीक का DIC select करे.
20. Submit – सभी चीजे सही सही दर्ज करने के बाद अब submit button पर क्लिक करे.
अब फिरसे अपने फ़ोन पर OTP प्राप्त होगा जिसे दिए गए box में दर्ज करे.
21, अब CAPTCHA code सही सही दर्ज करे और SUBMIT button पर क्लिक करे.
इसी तरह सिर्फ 1 पन्ने का फॉर्म भर कर आप udyog aadhar registration पूरा कर सकते है. आप अपना UAM form print कर सकते है.  

उद्योग आधार जानकारी को अपडेट कैसे करें –

यदि आपने पहले से ही अपने उद्योग आधार का फार्म का रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं | तो आप अपने  उद्योग के बारे में कुछ अपडेट कराना चाहते हैं | तो आप उद्योग आधार की वेबसाइट  पर जाकर अपने उद्योग की जानकारी को अपडेट कर सकते हैं | इसके लिए आप उद्योग आधार की ऑफिशियल https://udyogaadhaar.gov.in/UA/UA_EntrepreneurLogin.aspx वेबसाइट पर जा सकते हैं |

Post a Comment

0Comments